बरहरवा. थाना क्षेत्र के बरहरवा-फरक्का मुख्य पथ के फुटानी मोड़ स्थित माइनिंग चेकनाका के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 9 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मिर्जापुर अबराटोला निवासी कुर्बान शेख की पुत्री शाहिना खातून (09) साइकिल से पढ़ने के फुटनी मोड़ जा रही थी. इस बीच हादसे में में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. सूचना मिलते ही बरहरवा इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया, तीनपहाड़ थाना प्रभारी गुलशन गौरव, राधानगर थाना प्रभारी सदलबल घटनास्थल पहुंचे. बताते चलें कि, शुक्रवार की दोपहर साहिबगंज डीटीओ ने क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया था. जिसमें कई गाड़ियों को पकड़ कर थाना के सुपुर्द किया था. इस कार्रवाई के बाद वाहन चालकों में हड़कंप मच गया था. डीटीओ के जाते ही सभी अपने वाहन चालक अपने वाहन लेकर भागने की फिराक में थे. इस दौरान तेज गति से भागने के चक्कर में ट्रैक्टर से दुर्घटना हुई. फुटानी मोड़ से माइनिंग चेकनाका हटाने की मांग आक्रोशितों ने पुलिस प्रशासन से फुटनी मोड़ से माइनिंग चेकनाका हटाने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि चेकनाका के कारण परेशानी होती है. इधर, मामले को लेकर बरहरवा इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार ने बताया कि परिजनों के द्वारा मुआवजे की मांग की गई है, जिसे दिलवाने का आश्वासन दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है