तालझारी. वन विभाग तालझारी की ओर से शुक्रवार को वन अग्नि से सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. क्षेत्र के पाडरकोला में नुक्कड़ नाटक की टीम के कलाकारों ने ग्रामीणों से वन को अग्नि से सुरक्षित रखने की जानकारी दी. साथ ही वन में आग न लगे, इसके रोकथाम के लिए जागरूक किया. नुक्कड़ नाटक के दौरान ग्रामीणों को पत्तों में आग न लगाने की अपील करते हुए उसे एकत्रित कर हटाने के बाद ही महुआ चुनने का संदेश दिया गया. ऐसा करने से वन क्षेत्र को आग की चपेट में आकर बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा. वन रक्षी पप्पू कुमार यादव ने बताया कि वन क्षेत्र में लोग आग लगा देते हैं, जिससे छोटे-छोटे पौधे से मर जाते हैं. इसलिए इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह जंगलों में आग ना लगायें. वृक्ष हमारे जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण अंग हैं. इनके बिना जीवन संभव नहीं है. मौके पर वनरक्षी पप्पू कुमार यादव सहित अन्य वन कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

