26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सास की हत्या के आरोप में दामाद गिरफ्तार

एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी, हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद

पतना. रांगा थाना क्षेत्र के घटियारी में सोमवार की रात 60 वर्षीय वृद्धा की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. बुधवार को रांगा थाना में बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नितिन कुमार खंडेलवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि घटियारी में हुई हत्या के मामले में आरोपी दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के समक्ष अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है. एसडीपीओ श्री खंडेलवाल ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि घटियारी गांव में खपरा मरांडी नामक महिला की अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही विधिवत रूप से रांगा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया. जिसमें पुलिस के समक्ष कई जानकारियां हाथ लगी. तकनीकी सेल की मदद से पुलिस ने तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बाकुडी सांवलापुर निवासी मेधराय मरांडी (35) को बाकुडी रेलवे स्टेशन से पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया एवं साहिबगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. गठित टीम के द्वारा पूछताछ में दामाद मेधराय मरांडी ने हत्या की बात स्वीकारते हुए अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि रात को ही वह घर से कुल्हाड़ी लेकर अपना ससुराल पहुंचा और सास को कुल्हाड़ी से मार डाला. और कुल्हाड़ी को करीब 100 मीटर दूर झाड़ी में छुपा कर वापस अपने घर चला गया. पुलिस ने मेघराय मरांडी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से लगा हुआ कुल्हाड़ी व डंडा व अन्य सामग्री बरामद कर लिया. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त का मेडिकल जांचोपरांत न्यायालय में प्रस्तुत पर राजमहल जेल भेज दिया. छापेमारी टीम में बरहरवा इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, रांगा थाना प्रभारी अखिलेश यादव, केस के अनुसंधानकर्ता रांगा थाना पुअनि अभिषेक कुमार, पुअनि गौरव भगत, सअनि अरविंद सोरेन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel