16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिर्जाचौकी बैरियर पर 500 रुपये प्रति ट्रक अवैध वसूली का लगाया आरोप

बिहार-झारखंड ट्रक ऑनर व चालक एसोसिएशन की बैठक में समस्याओं पर चर्चा

साहिबगंज. ट्रक ऑनर समस्या के मद्देनजर रविवार को भरतिया कॉलोनी के अयोध्या धाम में ट्रक ऑनर एंड ड्राइवर एसोसिएशन की बैठक हुई. अध्यक्षता तिजारत खान ने की. ट्रक मालिक व चालकों अपनी समस्याएं रखीं. लोगों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि चालान की सीमा बड़ी समस्या है. देर होने से चालान में उतना समय सीमा समाप्त हो जाता है. बिहार प्रवेश करने पर जुर्माना का सामना करना पड़ता है. बैठक में जिले के सभी चेक पोस्ट पर धर्मकांटा लगाने की मांग की गयी है. लोगों ने कहा कि मुफस्सिल थाना प्रभारी द्वारा बेवजह ट्रक को रोककर बारी-बारी से चालान चेक के बहाने चालक के साथ बदसलूकी व गाली-गलौज की जाती है, जिसे बंद करने की मांग की. सांकेतिक हड़ताल का निर्णय लिया गया. 2 व 3 मार्च के दिन पूर्ण रूप से गाड़ियों द्वारा किसी भी प्रकार का माइनिंग संबंधित कार्य बाधित रहेगा. बिहार के ट्रक ऑनरों ने बताया कि जुर्माने की राशि में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है. क्षमता अनुसार परिचालन पर भी बेवजह गाड़ी मालिकों से दोहन शोषण किया जा रहा है. जिक्र किया गया है कि मिर्जाचौकी बैरियर पर प्रति गाड़ी 500 की अवैध वसूली की जा रही है. मौके पर संगठन सचिव अशोक कुमार, विजय कुमार यादव, दिनेश यादव, अखिलेश यादव, शेख मोमिन, मो इजहार, बृजेश राय, रामबचन यादव, शाहजहां काजू, प्रभुनाथ यादव, छूटू यादव, मंजू यादव, अमित सहित कई लोग मौजूद थे. इस बाबत मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार ने कहा कि पुलिस पर लगाया आरोप बुनियाद है. पुलिस किसी भी ट्रक चालक को परेशान नहीं करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें