संवाददाता, साहिबगंज. सदर प्रखंड साहिबगंज बुधवार में उमंग परियोजना के अंतर्गत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह की रोकथाम एवं किशोरी हेल्प डेस्क की प्रभावशीलता को लेकर जागरूकता फैलाना तथा ग्राम स्तर पर उसके प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना है. यह कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय में आयोजित हुआ, जिसमें साहिबगंज सदर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम संगठनों के पदाधिकारी, प्रतिनिधियाँ और जेएसएलपीएस कर्मी शामिल हुए. उमंग परियोजना के प्रतिनिधि आरिफ ने अपने संबोधन में कहा, यह परियोजना किशोरियों के शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त कदम है. बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथाओं को जड़ से समाप्त करने हेतु सामूहिक भागीदारी और सतत जन-जागरूकता आवश्यक है. प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक पलाश ने कहा बाल विवाह न केवल एक सामाजिक अपराध है, बल्कि यह किशोरियों के सर्वांगीण विकास में बाधा उत्पन्न करता है. इसके उन्मूलन हेतु समुदाय स्तर पर निरंतर संवाद और सहयोग, साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देते हुए बाल विवाह को कम किया जा सकता है. इस मौके पर मुख्य रूप से प्रशिक्षक मोहम्मद आरिफ अली, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रिया ज्योति सेन, कार्यक्रम में सहायक के रूप में उपस्थित कामेश्वर साहा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है