साहिबगंज
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत बुधवार को साहिबगंज शहर के बैंक्वेट हॉल में अटल स्मृति सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गोड्डा के पूर्व विधायक अमित मंडल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे, जबकि राजमहल के पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अनंत ओझा विशिष्ट वक्ता के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री और कार्यक्रम संयोजक गौतम यादव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष रामानंद साह ने प्रस्तुत किया. सम्मेलन में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश तिवारी और बमबम मंडल ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मंच पर पूर्व जिला अध्यक्ष रामदरश यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार और नगर अध्यक्ष विनोद चौधरी उपस्थित रहे. इस अवसर पर सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में अपने संबोधन में पूर्व विधायक अनंत ओझा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्रप्रथम भाव के साथ अपना संपूर्ण जीवन देशसेवा में समर्पित किया. उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल में ग्रामीण सड़कों से लेकर फोरलेन हाइवे तक आधारभूत संरचना का अभूतपूर्व विकास हुआ. उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने और लोकतंत्र, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा तथा जनसेवा को राजनीति का मूल उद्देश्य बनाने का आह्वान किया. मुख्य वक्ता अमित मंडल ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से देश को विकास की नयी दिशा दी. स्वर्णिम चतुर्भुज जैसी योजनाओं से सड़क, संचार एवं आधारभूत संरचना को गति मिली. पोखरण परमाणु परीक्षण के माध्यम से उन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया. उन्होंने बताया कि अटल जी का जीवन राष्ट्रसेवा, विकास और प्रेरणा का अमर अध्याय है. सम्मेलन में पार्टी के जिला पदाधिकारी मंटा मंडल, अनिमेष सिन्हा, संजय पटेल, गरिमा साह, जयकांत वर्मा सहित सभी वर्तमान, निवर्तमान और पूर्व मंडल अध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

