तालझारी
मनमोहक दृश्य बिखेर रही मोतीझरना
तालझारी. 2025 को अलविदा व 2026 के स्वागत के लिए मोतीझरना का मनमोहक दृश्य अपने आपको खूबसूरती बिखेरती है. तालझारी प्रखंड के महाराजपुर स्थित मोतीझरना पर्यटक स्थल है. जहां झरने का कल-कल करता पानी व पहाड़ों के ऊपर से झर झर गिरता पानी हृदय को शांति प्रदान करता है. पहाड़ों के बीच स्थित मोतीझरना के तलहटी में पर्यटक पिकनिक मनाने को खींचें चले आते हैं. साल के अंतिम दिन बुधवार को मोतीझरना शिव मंदिर में सैकड़ों की संख्या में आये पर्यटकों ने पूजा अर्चना कर अपने सुख शांति के लिए कामना की. परिजनों से साथ वनभोज का लुत्फ उठाया.
सिमलजोडी डैम पिकनिक स्पॉट तैयार
तालझारी. साल के अंतिम दिन बुधवार को मोतीझरना सिमलजोडी डैम आदि पिकनिक स्पॉट पर जिले लोगों ने सपरिवार पिकनिक का लुप्त उठाया. मोती झरना में पश्चिम बंगाल के सबसे अधिक पर्यटकों की भीड़ रही. लोगों ने मोतीझरना शिव मंदिर में पूजा अर्चना की. मोतीझरना में पिकनिक मनाने आये पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है. पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है.
थाना प्रभारी ने पिकनिक स्पॉटों का किया निरीक्षण
फोटो नं 31एसबीजी 19 है
तालझारी. साल के अंतिम दिन बुधवार को थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय ने पुलिस बलों के साथ विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. विकास समिति के सदस्यों से जानकारी ली. थाना प्रभारी ने बताया कि नववर्ष पर मोतीझरना सहित अन्य पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी. हर चौक-चौराहे पर पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है. पिकनिक के लिए आये लोगों को संदेश दिया गया कि वह शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं. मोटरसाइकिल हेलमेट पहनकर ही चलाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

