10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: 10 दिनों में 5 बच्चों को निगल गयी रहस्यमयी बीमारी, आदिम जनजाति समुदाय में दहशत

Jharkhand News: साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड की बसहा पंचायत में अज्ञात बीमारी से पांच मासूम बच्चों की मौत हो गयी है. इससे गांव में दहशत है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और जांच में जुटी है.

Jharkhand News: मंडरो (साहिबगंज)-साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड की बसहा पंचायत के नगरभिठ्ठा पहाड़ पर अज्ञात बीमारी से बीते 10 दिनों में पांच आदिम जनजाति बच्चों की मौत हो गयी है. इससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है. रविवार को भी सोमरा पहाड़िया की दो वर्षीय बच्ची सजनी पहाड़िन की मौत हो गयी. इसके बाद पहाड़ी रीति-रिवाजों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार गांव के मशानी घाट पर कर दिया गया. इन बच्चों की मौत के बाद धर्मा पहाड़िया, छोटा मैसा पहाड़िया, सामु पहाड़िया, चांदु पहाड़िया और कैलु पहाड़िया जैसे कई परिवार के सदस्य मातम में डूबे हैं.

बच्चों की पहले आंख पीली पड़ती है, फिर तेज बुखार-ग्राम प्रधान


ग्राम प्रधान मैसा पहाड़िया ने बताया कि इस तरह की बीमारी गांव में पहले कभी नहीं देखी गयी थी. ग्रामीणों के अनुसार, पीड़ित बच्चों में सबसे पहले आंखें पीली पड़ने लगती हैं, फिर उन्हें सर्दी, खांसी, तेज बुखार और सिरदर्द की शिकायत होती है. इनमें से कुछ बच्चों की हालत इतनी गंभीर हो गयी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका.

स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव


सूचना मिलने पर मंडरो स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल मेडिकल टीम को गांव भेजा है. डॉक्टरों ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच शुरू की. मेडिकल टीम ने गांव के सभी पुरुषों, महिलाओं और बच्चों का ब्लड सैंपल कलेक्ट किया, जिसे जांच के लिए धनबाद भेजा जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि आखिर यह अज्ञात बीमारी क्या है ? इसका सही उपचार कैसे किया जाये ?

12 से 23 मार्च के बीच इन बच्चों की हुई मौत

  1. एतवारी पहाड़िन (2 वर्ष) पिता-बिजु पहाड़िया
  2. बेपर पहाड़िया (6 वर्ष) पिता-गोली पहाड़िया
  3. जीता पहाड़िन (2 वर्ष) पिता-चांदु पहाड़िया
  4. विकास पहाड़िया (6 वर्ष) पिता-आसना पहाड़िया
  5. सजनी पहाड़िन (2 वर्ष) पिता-सोमरा पहाड़िया

अज्ञात बीमारी से बच्चों की मौत-डॉ प्रवीण कुमार संथालिया


सीएस डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने कहा कि मंडरो में पहाड़ पर अज्ञात बीमारी से बच्चों की मौत की सूचना एमओआइसी से मिली है. एमपीडब्ल्यू व स्वास्थ्य कर्मी को स्वास्थ्य जांच करने के लिये भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि क्या बीमारी है? स्वास्थ्य विभाग नजर बनाये हुए है.

ये भी पढ़ें: लोहरदगा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से तीन की मौत, ड्राइवर और खलासी फरार

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel