Road Accident In Lohardaga: लोहरदगा, गोपी कुंवर-लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है. सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गयी है. कैमो महुआ टोली के समीप बॉक्साइट लदे ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है.
सड़क हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी फरार
रविवार की शाम को बॉक्साइट लदे ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक की चपेट में आये युवकों को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: Video: लद्दाख में शहीद झारखंड के बेटे का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा देख रो पड़ा पूरा गांव, ऐसे दी अंतिम विदाई
ये भी पढ़ें: Jairam Mahto: हेमंत सरकार पर जमकर बरसे जयराम महतो, मंईयां योजना, पेंशन और नौकरी को लेकर साधा निशाना
ये भी पढ़ें: देश के विकास के लिए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प, जयंती पर याद किए गए डॉ राम मनोहर लोहिया
ये भी पढ़ें: भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर रांची में पेंटिंग प्रतियोगिता, इस दिन पुरस्कृत होंगे विजेता