15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नपं कर्मी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

विधायक ने परिजनों का जाना हाल

राजमहल. निबंधन कार्यालय के पास शनिवार को सड़क हादसे में नगर पंचायतकर्मी सुमित शर्मा की पश्चिम बंगाल के मालदा में इलाज के दौरान मौत के बाद शव के राजमहल पहुंचते ही जेल मोड़ मलखा बाबा स्थान के पास आक्रोशित शहरवासियों ने एंबुलेंस में शव को रखकर टायर जलाकर रोड जाम कर प्रदर्शन किया. मुआवजे व कार्रवाई की मांग कर रहे थे. लोगों ने कहा कि शहर में नो एंट्री और अस्पताल में पर्याप्त इलाज की व्यवस्था हो. इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा, एसडीओ विमल सोरेन, पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, सीओ मो यूसुफ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों से वार्ता की है. आश्रित को नगर पंचायत कार्यालय में नौकरी, मृतक के आश्रित को सरकारी व गाड़ी मालिक से मुआवजा की मांग पर प्रमुखता से रखी गयी. नो एंट्री नियम को लागू कर वाहनों के परिचालन शहर में करने की भी मांग की गयी. देर शाम तक तीन घंटे से जाम जारी था. निरीक्षण भवन के परिसर में जनप्रतिनिधि पदाधिकारी व परिजनों ने शहरवासियों के साथ वार्ता जारी की. शहर में पसरा मातमी सन्नाटा. सुमित कुमार शर्मा की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मोहल्ला के अलावे शहर क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसर गया है. सरल स्वभाव और विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाकर राजमहल के पर्यटन स्थल को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर प्रचारित करने की अहम भूमिका निभाता था. मृतक अपने पीछे पत्नी माता-पिता और एक बड़े भाई भाभी को छोड़ गया है. इधर परिजनों का भी रो- रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel