साहिबगंज में नगर परिषद के आदेश की अनदेखी संवाददाता, साहिबगंज शहर में अवैध रूप से संचालित मीट, मछली और मुर्गे की दुकानों पर नगर परिषद की सख्ती के बावजूद एक बार फिर से ये दुकानें अनियंत्रित रूप से खुलने लगी हैं. इससे न केवल आम लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि स्वच्छता और नगर सौंदर्यीकरण के प्रयास भी बाधित हो रहे हैं. बीते अक्टूबर माह में दुर्गा पूजा से पहले उपायुक्त के निर्देश पर नगर परिषद ने इन दुकानों को व्यवस्थित करने का निर्णय लिया था. इसके तहत सभी दुकानों को हाट परिसर और बादशाह चौक के समीप स्थानांतरित करने के आदेश दिये गये थे. इस आदेश को प्रभावी बनाने के लिए नगर परिषद के अधिकारी और साहिबगंज के एसडीओ अंगार नाथ स्वर्णकार ने सख्त रुख अपनाया था. कई दिनों तक लगातार मॉनिटरिंग और कार्रवाई के बाद शहर में बिखरी इन दुकानों को व्यवस्थित किया गया था. इस पहल से आम लोगों को काफी राहत मिली थी, और कुछ महीनों तक दुकानें नगर परिषद द्वारा चिन्हित स्थलों पर ही संचालित होती रहीं. साहिबगंज के नागरिकों की सुविधा और शहर की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस समस्या पर कितनी जल्दी और कितनी सख्ती से कार्रवाई करता है. फिर से अव्यवस्थित रूप से खुलने लगी दुकानें हालांकि, पिछले कुछ महीनों से एक बार फिर इन दुकानों का संचालन अनियंत्रित हो गया है. वर्तमान में शहर के विभिन्न हिस्सों में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर मीट, मछली और मुर्गे की दुकानों को अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है. पहले की तरह ही घाट रोड, सब्जी मंडी, स्टेडियम रोड, कॉलेज रोड, पोखरिया मोहल्ला सहित अन्य इलाकों में खुले में मीट और मुर्गे की बिक्री हो रही है, जबकि मछली मंडी चर्च के सामने घाट रोड में संचालित हो रही है. गौरतलब है कि साहिबगंज में प्रधानमंत्री की महत्त्वाकांक्षी ””नमामि गंगे”” योजना लागू है, जिसका उद्देश्य गंगा को स्वच्छ और पवित्र बनाए रखना है. ऐसे में घाट रोड पर मीट और मछली की दुकानों का संचालन श्रद्धालुओं के लिए असुविधाजनक साबित हो रहा है. शहरवासियों ने बार-बार इन दुकानों को एक निर्धारित स्थल पर शिफ्ट करने की मांग की थी, जिसके आलोक में जिला प्रशासन ने नगर परिषद को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. नगर परिषद के सख्त रुख के बाद भी दुकानों का संचालन जारी नगर परिषद प्रशासन ने पहले भी इन दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए कार्रवाई की थी और सभी दुकानदारों को हाट परिसर व बादशाह चौक के समीप खाली पड़ी जमीन पर शिफ्ट करवा दिया था. इस आदेश की अवहेलना करने वालों पर कानूनी कार्रवाई और आर्थिक दंड का प्रावधान भी किया गया था. कुछ माह तक स्थिति नियंत्रण में रही, लेकिन हाल ही में फिर से अव्यवस्था देखने को मिल रही है. क्या कहते हैं पदाधिकारी नगर परिषद प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि नगर क्षेत्र में अनधिकृत रूप से संचालित मीट, मछली और मुर्गे की दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही नगर परिषद एक विशेष मुहिम चलाकर इन्हें फिर से चिन्हित स्थलों पर स्थानांतरित करेगा. अभिषेक कुमार सिंह, प्रशासक, नगर परिषद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है