Ganga Dussehra: झारखंड के साहिबगंज जिले में गंगा दशहरा के पावन अवसर पर राजमहल उत्तरवाहिनी गंगा की भव्य आरती की गयी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव की ओर से बनारस की तर्ज पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. इससे पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव ने गर्म घाट में मां गंगा की विशेष पूजन-अर्चना की और गंगा अभिषेक किया.
मां गंगा का दुग्धाभिषेक
इस दौरान गर्म घाट से मनिहारी गंगा घाट होते हुए मुक्तेश्वरधाम बिजली सीढ़ी गंगा घाट तक मां गंगा का दुग्ध अभिषेक किया गया, जिसमें हजारों लीटर दूध मां गंगा को अर्पित किया गया. गंगा आरती करने के लिए बनारस से पुरोहित आये थे. बनारस के 11 सदस्यी पुरोहित और शंख वादक ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना की.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गंगा में दान किये 108 प्रज्वलित दीप
पूजा के समय मां गंगा को 21 लीटर दूध, 21 लीटर गुलाब जल, केवड़ा जल, ठंडाई, आम रस, गन्ने का रस, सौंप का जल, केसर जल, गुलाब रस, केवड़ा रस, पंच अमृत, 108 फल में आम, अनार, नारियल, केला, सेब, दही, पंचाअमृत, वस्त्र चढ़ाया गया. साथ ही 108 प्रज्वलित दीप दान गंगा में किया गया.
हर-हर गंगे के जयकारे से गूंज उठा तट
वहीं, 70 सदस्यी गंगा आरती की टीम में 11 पुरोहित व शंख वादक, 11 पुरोहित गंगा आरती, 25 डमरू वादक, 5 घड़ी घंट, 12 रिद्धि-सिद्धि शामिल थे, जिन्होंने मां गंगा की महाआरती की. इस दौरान जय मां गंगे व हर हर गंगे के जयकारा से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. गंगा महाआरती देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार
मंदिरों की आकर्षक सजावट

इस दौरान गंगा घाट और गंगा नदी से लगते मार्गों के मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. इस मौके पर मुख्य रूप से पंडित मनोज अग्रहरि पंडित कुणाल काल भैरव, आचार्य शुभम काल भैरव,एसडीपीओ किशोर तिर्की, अंचल अधिकारी बासुकीनाथ टुडू, थाना प्रभारी अमित गुप्ता, राहुल यादव, राजीव यादव जुलाई यादव ,शिव लखन यादव, योगी, यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें
Birsa Tourist Circuit: पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होंगी भगवान बिरसा से जुड़ी ये जगहें
भगवान बिरसा मुंडा की जिंदगी से हर किसी को सीखनी चाहिए ये 5 बातें
बिरसा मुंडा ने आदिवासियों के लिए देखे थे ये 5 सपने, आज भी हैं अधूरे