31.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान बिरसा मुंडा की ‌जिंदगी से हर किसी को सीखनी चाहिए ये 5 बातें

Birsa Munda 125th Death Anniversary : एक साधारण बालक महज 25 साल की उम्र में बिरसा मुंडा से यूं ही भगवान बिरसा मुंडा नहीं बन गये. सादगी, साहस और आदिवासी समाज के प्रति उनके समर्पण ने उनको धरती आबा का दर्जा दिलाया. बिरसा मुंडा (1875-1900) के जीवन में बहुत-सी ऐसी बातें थीं, जिससे आज भी लोग प्रेरणा लेते हैं. बिरसा मुंडा में कई ऐसे गुण थे, जिसे हर किसी को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए.

Birsa Munda 125th Death Anniversary: एक साधारण बालक महज 25 साल की उम्र में बिरसा मुंडा से भगवान बिरसा मुंडा यूं ही नहीं बन गये. सादगी, साहस और आदिवासी समाज के प्रति उनके समर्पण ने उनको धरती आबा का दर्जा दिलाया. बिरसा (1875-1900) के जीवन में बहुत-सी ऐसी बातें थीं, जिससे आज भी लोग प्रेरणा लेते हैं. उनमें कई ऐसे गुण थे, जिसे हर किसी को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए.

1. आंदोलनकारी बिरसा मुंडा (Agitator Birsa Munda)

बिरसा मुंडा अलग-अलग विषयों पर लगातार आंदोलन करते रहे. उनकी रणनीतिक क्षमता भी जबर्दस्त थी. वह अंग्रेजों के खिलाफ गुरिल्ला वार करते थे. कई बार ब्रिटिश सैनिकों को चकमा दिया. एक बार खुद जंगल में छिप गये और अपने अनुयायियों को अलग-अलग दिशाओं में भेजकर ब्रिटिश सैनिकों को भ्रमित कर दिया. जमींदारों और अंग्रेजों की शोषण की नीति के खिलाफ ‘उलगुलान’ करने वाले धरती आबा को वर्ष 1900 में ब्रिटिश सेना ने गिरफ्तार कर लिया.

धरती आबा को पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव से गिरफ्तार कर खूंटी के रास्ते रांची जेल लाया गया. जेल में उन पर कई अमानवीय व्यवहार हुए, लेकिन आंदोलनकारी धरती आबा कभी कमजोर नहीं पड़े. जेल में भी वह अपने साथियों का हौसला बढ़ाते थे. कहते थे, ‘हमारी जमीन और आजादी के लिए यह बलिदान जरूरी है.’ उनकी मृत्यु (9 जून 1900) को जेल में ही हो गयी. अंग्रेजों ने कहा कि आदिवासियों के नायक की जेल में हैजा से मौत हुई है, लेकिन कहते हैं कि अंग्रेजों ने धीमा जहर देकर उनको मार दिया.

2. निडर नेता बिरसा मुंडा (Leader Birsa Munda)

उनकी उम्र जब करीब 20 साल थी, तभी उन्होंने कुशल नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया था. गांव-गांव में घूमकर उन्होंने आदिवासियों को एकजुट करना शुरू किया. रात-रात भर पैदल चलते थे. एक गांव से दूसरे गांव में जाते और लोगों को ब्रिटिश शासन, जमींदारों और मिशनरियों के द्वाा किये जा रहे शोषण के खिलाफ जागरूक करते.

कुछ ही दिनों में वे जन-जन के नेता बन गये. बिरसा के पिता बीमार पड़े, तो परिवार की पूरी जिम्मेदारी उन पर आ गयी. बिरसा मुंडा ने खेतों में काम करना शुरू किया. साथ ही अपने छोटे भाई-बहनों का पालन-पोषण भी किया. पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए उन्होंने गांव की समस्याओं को कभी दरकिनार नहीं किया. यह उनके नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. साहसी और निडर बिरसा मुंडा (Brave Birsa Munda)

बचपन में धरती आबा भेड़ चराने जाते थे. एक दिन भेड़ चराते-चराते गहरी नींद में सो गये. आंख खुली, तो देखा कि सामने एक बाघ खड़ा है. बाघ से डरने की बजाय उन्होंने हिम्मत से काम लिया और बाघ को भगाने के लिए शोर मचाने लगे. कुछ ही देर में बाघ वहां से भाग गया. तभी से गांव में उनके साहस की चर्चा होने लगी. बाद में उन्होंने जमींदारों के खिलाफ आंदोलन किया. एक बार एक जमींदार ने उनके गांव के गरीब आदिवासी की जमीन हड़प ली. बिरसा मुंडा ने ग्रामीणों को एकत्र किया और जमींदार के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध शुरू कर दिया. तब वह किशोरावस्था में थे.

4. विद्रोही बिरसा मुंडा (Revolutionary Birsa Munda)

बिरसा मुंडा ने चाईबासा के जर्मन मिशन स्कूल में पढ़ाई की. दबाव में उन्होंने ईसाई धर्म भी अपना लिया. मिशनरी शिक्षकों ने एक बार आदिवासी संस्कृति और विश्वास पर कुछ गलत बोल दिया, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाये. उन्होंने खुलकर इसका विरोध किया. इस विद्रोही स्वभाव के कारण उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया, लेकिन उन्होंने आत्मसम्मान और आदिवासी अस्मिता के भाव को नहीं छोड़ा.

5. प्रकृति प्रेमी बिरसा मुंडा (Nature Lover Birsa Munda)

धरती आबा प्रकृति से प्रेम करते थे. अक्सर जंगल में अकेले समय बिताते थे. कहते हैं कि वह पेड़ों, नदियों और पहाड़ों से ‘बातें’ करते थे. एक बार गांव में सूखा पड़ा. उन्होंने आदिवासियों से कहा कि वे जंगल की रक्षा करें और प्रकृति की पूजा करें. इसके बाद गांव में एकता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ी. बाद में आदिवासी जंगल के रक्षक बन गये.

इसे भी पढ़ें

बिरसा मुंडा ने आदिवासियों के लिए देखे थे ये 5 सपने, आज भी हैं अधूरे

झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार

इंदौर में ‘स्टॉक मार्केट’ चलाने वाले 3 लोगों को बोकारो पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kal Ka Mausam: झारखंड के लिए मौसम विभाग ने दी गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
Senior Journalist With Experience of More than 2 Decades in Print and Digital Media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel