Eid Milad Un Nabi| राजमहल (साहिबगंज), दीप सिंह : ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी कमेटी राजमहल के माध्यम से आयोजित जुलूस में राजमहल प्रखंड क्षेत्र के 50 से अधिक गांव के हजारों लोगों ने तिरंगा एवं इस्लामिक झंडा के साथ शामिल हुए. प्रखंड क्षेत्र के कर्बला, फैलूटोला, मीछूटोला, हसनटोला, बैजनाथटोला, लखीपुर, मस्तानगढ़, फुलवरिया, राजवाड़ा, नया बस्ती सहित अन्य इलाके से जुलूस निकालकर शहर के अंतरराज्यीय बस अड्डा स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे.
हर्षोल्लास के साथ मना नबी साहब का जन्मदिन
गाजे-बाजे के साथ नबी साहब का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों का आयोजन कमेटी के माध्यम से भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद मौलाना ने हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के तारीख की पैदाइश की मुबारकबाद दी. मौलाना ने कहा कि हम सभी को पैगंबर साहब के बताये रास्ते पर नेक दिल से चलना है, ऐसा हमलोग संकल्प लें.
अमन-चैन, शांति की मांगी दुआ
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा बनी रहे, इसकी दुआ मांगी गयी. इस अवसर पर राजमहल के विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा, जिला परिषद सदस्य अब्दुल बारिक शेख, झामुमो युवा जिला सचिव मो मारुफ ऊर्फ गुडू, नफील अहमद, पुर्व वार्ड पार्षद अब्दुल कादिर, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख, घीसू शेख, बरकत शेख, मो हेना व अन्य मौजूद थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
उधवा के दरगाहडांगा मजार मैदान में प्रखंड क्षेत्र के गांव से जुलूस लेकर पहुंचे लोग कार्यक्रम में शामिल हुए. कमेटी के मौलाना सईद अख्तर ने कहा कि कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के बेगमगंज, गोहालबाड़ी, कटहलबाड़ी, कटहलबाड़ी भट्ठा, अमानत, पियारपुर, पहाड़गांव, बाग पिंजरा, मोहनपुर आतापुर, दक्षिण पलासगाछी, उत्तर पलाशगाछी, पूर्वी प्राणपुर व पश्चिमी प्राणपुर के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए. सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

