22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलटने से ड्राइवर की मौत, बिहार के नौ श्रद्धालु घायल

Road Accident: झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलटने से ड्राइवर की मौत हो गयी. इस हादसे में नौ लोग घायल होगए. सभी घायल बिहार के पटना और भागलपुर जिले के रहनेवाले हैं. ऑटो ड्राइवर साजिद राय (50 वर्ष) बरकाकाना का रहनेवाला था. तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी थी. इससे ऑटो पलट गया था.

Road Accident: चितरपुर (रामगढ़), सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार-रामगढ़-बोकारो मार्ग के चितरपुर रेलवे ओवरब्रिज आरक्षी शिविर के समीप शुक्रवार को रजरप्पा मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे ऑटो चालक की मौत हो गयी, जबकि नौ श्रद्धालु घायल हो गये. बिहार के भागलपुर और पटना से कुछ लोग बरकाकाना अपने रिश्तेदार के यहां आये हुए थे. बरकाकाना से ऑटो (जेएच02पी -8877) बुक कर सभी लोग रजरप्पा मंदिर पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे. इस बीच आरक्षी शिविर के समीप गोला से रामगढ़ की ओर तेज रफ्तार से जा रही पिकअप वैन (जेएच 01ईपी-9531) ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इससे ऑटो सड़क पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

हादसे के बाद पिकअप वैन ड्राइवर फरार


सड़क हादसे में ऑटो चालक बरकाकाना निवासी साजिद राय (50 वर्ष) पिता निजावत राय की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर घायलों की चीख-पुकार से अफरा-तफरी मच गयी. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना के एसआई अशोक कुमार, एसआई अखिलेश सिंह, एएसआई संजय सिंह पुलिस जवानों के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल रामगढ़ पहुंचाया. घटना के बाद पिकअप वैन चालक फरार हो गया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ऑटो और पिकअप वैन को जब्त कर रजरप्पा थाने ले आयी.

घटना में ये हुए घायल


घटना में ऑटो चालक साजिद राय (50 वर्ष) पिता निजावत राय की मौत हो गयी, जबकि बिहार के भागलपुर निवासी कुंदन कुमार (25 वर्ष), संगीता देवी (50 वर्ष) एवं पटना निवासी रेखा देवी (50 वर्ष), चंद्रावती देवी (52 वर्ष), बबीता देवी (52 वर्ष), रामपति देवी (60 वर्ष), नेहा कुमारी (25 वर्ष), रानी कुमारी (24 वर्ष), पूजा देवी (35 वर्ष) घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल रामगढ़ में किया जा रहा है, जबकि गंभीर स्थिति को देखते हुए बबीता देवी को रिम्स (रांची) रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: रविवार को लगेगा चंद्र ग्रहण, 12 बजे से सूतक काल, बाबा धाम में इतनी देर बंद रहेगा जलार्पण

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel