बरहेट. मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण लोग बड़ी संख्या में बीमार हो रहे हैं. सीएचसी के ओपीडी में रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ओपीडी में गुरुवार को आये मरीजों में अधिकतर मरीज बुखार के साथ-साथ खांसी, गले में संक्रमण की समस्या से ग्रसित मिले. महीने में करीब 2200 ऐसे मरीज पहुंचे जिन्हें बुखार, खांसी और गले की परेशानी से पीड़ित थे. मौसम और तापमान में उतार-चढ़ाव से सर्दी, खांसी, दस्त व वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. सरकारी अस्पताल से लेकर निजी क्लिनिकों में ऐसे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि तापमान में अचानक कमी और वृद्धि से शरीर का तापमान नियंत्रित नहीं रह पाता. इससे वायरल संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा धूल और प्रदूषण भी इन बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है. बताया कि प्रत्येक दिन 100 से 200 के बीच मौसमी बीमारी के मरीज आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है