29.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिमी उधवा पंचायत में स्वीकृत 40 जलमीनारों में से 30 अपूर्ण

एक वर्ष ज्यादा समय बीत गया, गुस्साए हड़मल्ली के ग्रामीणों ने जताया विरोध

उधवा.प्रखंड के पश्चिमी उधवा पंचायत अंतर्गत हड़मल्ली गांव में मंगलवार को अधूरे पड़े जलमीनार को पूर्ण करने को लेकर विरोध किया. जानकारी के अनुसार रईसुद्दीन शेख के सामने जल जीवन मिशन के तहत सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 12 हजार लीटर क्षमता वाली जलमीनार का निर्माण कार्य बीते एक वर्ष से अधूरा पड़ा हुआ है. इससे करीब 70घरों को पाइपलाइन के माध्यम से जल उपलब्ध होना है. कार्य स्थल बोर्ड के अनुसार यह योजना एमएस विश इंटरप्राइजेज द्वारा किया जा रहा है. कार्य पूर्ण नहीं करने पर ग्रामीणों ने विरोध कर जल्द ही अधूरे कार्य को पूर्ण कराने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि गर्मी दस्तक देते ही पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. यहां हमें पेयजल के लिए काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि यदि समय पर इसके अधूरे कार्य पूरा नहीं करते हैं तो हम वरीय पदाधिकारी को लिखित शिकायत करेंगे अथवा इससे बड़े प्रदर्शन करने पर विवश होंगे. गौरतलब है कि उक्त पंचायत के विभिन्न गांव हड़मल्ली, बाबूटोला मोड़, बकायटोला, बाबूटोला, हरेराम टोला, मिर्जानगर सहित अन्य जगहों में 40 से अधिक जलमीनार निर्माण कार्य किया गया. इनमें तीस से अधिक जलमीनार अब भी अधूरा पड़ा हुआ है. कहीं मीनार बनाकर छोड़ दिया है तो कहीं बोरिंग व फाउंडेशन कर ही ठेकेदार गायब हो गया है. केंद्र व राज्य सरकार हर घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर करोड़ों रुपये उपलब्ध कराया गया परंतु ठेकेदार द्वारा अबतक इसे पूरा नहीं किया गया. मौके पर अब्दुल हक, आरिफ आलम, शाहजहान शेख, यूसुफ शेख, मैमूर शेख, इम्तियाज अली, रिजवान शेख, अंगुरा बीबी, रेजिना बीबी, सोफीजन बीबी, सालेहा बीबी सहित अन्य मौजूद थे.

क्या कहते हैं लोग :

फोटो नं 15 एसबीजी 34 है

कैप्सन – अब्दुल हक समाजसेवी

लाखों रुपए की योजना लोगों को लाभान्वित करने के लिए बनायी जाती है परंतु ठेकेदार द्वारा मनमानी की गयी है. जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कर लोगों को लाभान्वित किया जाए.

– अब्दुल हक, समाजसेवी

फोटो नं 15 एसबीजी 35 है कैप्सन – मैमूर शेख ग्रामीण

बीते एक साल से अधिक समय से कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. इसे पूरा किया जाए ताकि हमें इसका लाभ मिल सके.

– मैमूर शेख, स्थानीय ग्रामीण

फोटो नं 15 एसबीजी 36 है

कैप्सन – आरिफ आलम, समाजसेवी

यहां पेयजल की समस्या अधिक है. जिला प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए ताकि यहां के लोगों को पेयजल की समस्या न हो.

– मो आरिफ आलम, समाजसेवी

फोटो नं 15 एसबीजी 37 है

कैप्सन – इब्राहिम शेख, पंसस प्रतिनिधि, पश्चिमी उधवा पंचायत

ठेकेदार द्वारा पूर्ण रूप से मनमानी की गयी है. वर्तमान में पेयजल की बड़ी समस्या है. विभाग को इस पर त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है.

इब्राहिम शेख ,पंसस प्रतिनिधि,पश्चिमी उधवा पंचायत

फोटो नं 15 एसबीजी 38 है

कैप्सन – गुरूवार को मुखिया प्रतिनिधि यासीन शेख, पश्चिमी उधवा पंचायत

पूरे पंचायत में 40 से अधिक जलमीनार किया गया है. लेकिन आधे से अधिक जलमीनार अबतक पूर्ण नहीं किया गया है. विभाग को ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए अधूरे कार्य को पूरा किया जाए.

– यासीन शेख, मुखिया प्रतिनिधि, पश्चिमी उधवा पंचायत.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel