साहिबगंज : कोटालपोखर प्रखंड के गुमानी श्री कुंड हटिया में ट्रांसफॉर्मर लगाने के मामले ने सोमवार को तूल पकड़ लिया. कांग्रेस के पूर्व विधायक आलमगीर आलम व झामुमो विधायक अकील अख्तर के समर्थक ट्रांसफॉर्मर लगवाने के लिए आमने-सामने आ गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को अकील अख्तर के समर्थक ट्रांसफॉर्मर लेने के लिए वाहन के साथ बिजली ऑफिस पहुंचे. इसके बाद आलमगीर आलम के समर्थक भी वाहन लेकर बिजली ऑफिस पहुंच गये. दोनों नेताओं के समर्थक ट्रांसफॉर्मर ले जाने के लिए अड़ गये. दोनों गुटों घंटों उलङो रहे.
इसी दौरान मामले की खबर मिलते ही झामुमो जिलाध्यक्ष एमटी राजा व कांग्रेस के नेता अनिल ओझा बिजली विभाग पहुंचे. दोनों ने अपने-अपने समर्थकों को समझाया और मामले का शांत कराया. श्री ओझा ने कहा कि जनहित के मामलों में बिजली विभाग उदासीन है.
इस कारण ऐसी स्थिति सामने आयी. विभाग दो दलों के समर्थकों को आपस में लड़ा कर अपना हित साधने की ताक में रहता है. झामुमो जिलाध्यक्ष एमटी राजा ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर लगाना विभाग का काम है.
लेकिन ऐसी स्थिति पैदा कर दी कि आज लोग ट्रांसफॉर्मर लेने के लिए लड़ पड़ते. दोनों नेताओ ने बिजली विभाग के बड़ा बाबू को विभागीय स्तर पर श्रीकुंड हटिया में ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की.