13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों से जुड़ेंगे 4142 ड्राॅप आउट बच्चे

कार्यक्रम . विद्यालय चलें चलाएं अभियान 2017 का हुआ शुभारंभ ड्रॉप आउट (छीजित)बच्चों को स्कूल से जाड़ने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके लिए विद्यालय चलें-चलाएं अभियान का शुभारंभ कर दिया गया है. इसके तहत जागरूकता कार्यक्रम भी चलाने का निर्णय लिया गया है. साहिबगंज : जनप्रतिनिधि के सहयोग से स्कूलों में जुड़ेंगे […]

कार्यक्रम . विद्यालय चलें चलाएं अभियान 2017 का हुआ शुभारंभ

ड्रॉप आउट (छीजित)बच्चों को स्कूल से जाड़ने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके लिए विद्यालय चलें-चलाएं अभियान का शुभारंभ कर दिया गया है. इसके तहत जागरूकता कार्यक्रम भी चलाने का निर्णय लिया गया है.
साहिबगंज : जनप्रतिनिधि के सहयोग से स्कूलों में जुड़ेंगे छीजित बच्चे. ये बातें विधायक अनंत ओझा ने बुधवार को सिदो कान्हू सभागार में आयोजित विद्यालय चले चलाये अभियान 2017 के शुभारंभ के अवसर पर कही. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में लगभग 4142 छीजित बच्चे हैं. उन्हें हर हाल में जनप्रतिनिधि व शिक्षक के मदद से कार्य करनी है. इसके पूर्व कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर विधायक अनंत ओझा, डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, डीएसइ जयगोविंद सिंह ने की. डीसी शैलेश चौरसिया ने कहा कि 26 अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बच्चों का नामांकन करना है.
वहीं डीएसइ जयगोविंद सिंह ने कहा कि गांव में प्रभात फेरी निकाल कर अभिभावक से मिलकर विद्यालय में नामांकन के लिये आमंत्रित करना है. बताया कि जिले में बुधवार से विद्यालय चले चलाये अभियान का शुभारंभ डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने किया. अभियान के दौरान 13 अप्रैल से विद्यालय में नामांकन प्रारंभ किया जायेगा. अभियान के माध्यम से केजी कक्षा के अलावा 12वीं कक्षा में भी नामांकन लिया जाना है. इसके लिये विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विकास समिति के सदस्य बैठक करेंगे. डीएसइ जयगोविंद सिंह ने बताया कि इस बार अभियान के माध्यम से जिले को 4142 छीजित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
प्रखंड का नाम ड्रॉप आउट बच्चे ड्रॉप आउट बच्चियां कुल
साहिबगंज 219 186 405
मंडरो 207 192 399
बोरियो 177 194 371
बरहेट 265 244 509
बरहरवा 251 282 533
प्रखंड का नाम ड्रॉप आउट बच्चे ड्रॉप आउट बच्चियां कुल
पतना 174 187 361
राजमहल 246 235 481
उधवा 301 344 345
तालझारी 171 267 438
कुल 2011 2131 4142

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें