22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime News: जिसने चोरों के बारे में बताया, उसी की बेटियों को पुलिस ने मारी गोली! जानिए पूरा मामला

Bihar Crime News: सीवान जिले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. मामला भगवानपुर हाट थाना इलाके से जुड़ा है, जहां एक युवक ने घर में चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों पर फायरिंग की. इस दौरान गोली सूचना देने वाले युवक की दो बेटियों को लगी. पूरी घटना क्या है, आइए जानते हैं...

Bihar Crime News: बिहार के सीवान जिले में शुक्रवार की सुबह पुलिस की एक कार्रवाई ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया. आरोप है कि जिस युवक ने चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी, उसी की दो बेटियों को पुलिस ने गोली मार दी. यह पूरा मामला भगवानपुर हाट थाना इलाके के खोड़ीपाकड़ गांव से जुड़ा है. इस घटना के बाद गांव के लोगों की तरफ से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

क्या हुई पूरी घटना?

घटना सुबह तब हुई जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे खड़ी दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के पास चहल-पहल देखी. जानकारी के अनुसार, वकील पंडित के घर के लोगों ने देखा कि कुछ युवक ट्रक के चक्के खोल रहे हैं. संदेह होने पर परिवार वालों ने पड़ोसी दुकानदार को फोन कर सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस की फायरिंग में 2 बेटियों को लगी गोली

घटना को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही बिना किसी चेतावनी के अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसी गोलीबारी में घर के दरवाजे पर खड़ी वकील पंडित की दो बेटियां अंजू कुमारी और नीतू कुमारी गोली का शिकार हो गईं. दोनों के पैर में गोली लगी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है.

घायल लड़कियों की मां ने क्या बताया?

घायल अंजू और नीतू की मां का कहना है कि कुछ दिन पहले इलाके में चोरी हुई थी, तब भी पुलिस ने उनसे पूछताछ में बदसलूकी की थी. यह भी बताया कि इस बार हमने खुद पुलिस को बुलाया लेकिन पुलिस ने चोरों को पकड़ने के बजाय हम पर ही गोलियां चला दी. ग्रामीणों का दावा है कि गोली सीधे परिवार को निशाना बनाकर चलाई गई थी. तभी पुलिस जिस तरह एनकाउंटर में अपराधियों के पैर में सटीक गोली मारती है, उसी तरह दोनों लड़कियों को भी गोली मारी गई.

क्या कहना है मौके पर मौजूद लोगों का?

घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि पुलिस को देखते ही चोर मौके से फरार हो गए थे, इसलिए पुलिस के फायरिंग करने का कोई मतलब नहीं था. घटनास्थल से गोली के खोखे भी बरामद हुए हैं, जिससे आरोप और गंभीर हो गए हैं.

थाना प्रभारी ने किया ये दावा

भगवानपुर हाट थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह का दावा है कि चोरों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई. इस दौरान दो लड़कियों को गोली लग गई. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि गोली पुलिस की है या चोरों की. इस तरह से घटना के बाद लोगों की तरफ से पुलिस पर सवाल खड़ा करने के साथ-साथ न्याय की मांग भी की जा रही है.

Also Read: Bihar New Rail Line: बैजनाथपुर अन्दौली-न्यू झाझा रेल लाइन पर 120 की रफ्तार से दौड़ी स्पेशल ट्रेन, मिलेगा ये बड़ा फायदा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel