साहिबगंज
शहर के भरतिया कॉलोनी स्थित अयोध्या धाम में गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी अर्जुन यादव की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अर्जुन यादव के पुत्र अमरनाथ यादव, बजरंगी यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य, शुभचिंतक एवं क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सभा के दौरान उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से अर्जुन यादव के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा से पूर्व पुरोहित द्वारा विधिवत पूजन-पाठ किया गया तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर बजरंगी यादव के बड़े भाई अमरनाथ यादव, बहन लक्ष्मी देवी, विकास यादव एवं रामदास जी महाराज ने बजरंगी यादव को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अर्जुन यादव की जीवनी एवं योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि वे न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि कर्मठ किसान एवं कुशल पहलवान भी थे. अपनी सादगी, ईमानदारी एवं साहस के बल पर उन्होंने समाज में विशिष्ट पहचान बनायी, जो आज भी जनमानस के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है. वक्ताओं ने बताया कि उन्हीं आदर्शों एवं मूल्यों पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री सह पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रभारी बजरंगी प्रसाद यादव समाजसेवा के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहते हुए विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. श्रद्धांजलि सभा में अमरनाथ यादव, लक्ष्मी देवी, विकास यादव, रामदास जी महाराज, बास्की यादव, मो. कलीमुद्दीन, कृष्णा शर्मा, आनंद मोदी, बबलू तिवारी, जय प्रकाश सिन्हा, विजय कुमार सिन्हा, मनोज केशरी, कुंदन पासवान, ललन सिंह, ललित कुमार, पप्पू यादव, अरविंद यादव, राजेश यादव, विवेक यादव, सोनू यादव, मनोज यादव, रामानंद चौरसिया, दिलीप यादव, मनोज चौरसिया, मो. शकील, रिजवान, आदित्य राज ठाकुर, चंद्रभान शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

