Numerology: मूलांक किसी भी व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर डालता है. यह व्यक्ति के करियर, वैवाहिक जीवन, स्वभाव और व्यवहार को प्रभावित करता है. मूलांक किसी भी इंसान की जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर निकाला गया एक विशेष अंक होता है, जो 1 से लेकर 9 के बीच होता है. आज हम ऐसे मूलांक की चर्चा करेंगे जो स्वभाव से बेहद भावुक होते हैं. ये लोग बहुत जल्दी किसी पर भी विश्वास कर लेते हैं, जिस कारण कई बार इन्हें धोखा भी मिलता है. आइए जानते हैं यह मूलांक कौन-सा है.
दूसरों पर बहुत जल्दी विश्वास कर लेते हैं
अंकशास्त्र के अनुसार, मूलांक 2 वाले जातक बहुत जल्दी दूसरों पर विश्वास कर लेते हैं. जिन लोगों का जन्म महीने की 2, 11, 19 और 20 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 होता है. मूलांक 2 का संबंध चंद्रदेव से माना जाता है. चंद्रदेव भावनाओं, शीतलता, शांति, कल्पना, कला और संवेदनशीलता के कारक हैं. चंद्रमा के प्रभाव से ये लोग अत्यंत भावुक और शांत स्वभाव के होते हैं.
मूलांक 2 वाले जातक जल्दी ही दूसरों की बातों में आ जाते हैं और उन पर भरोसा कर लेते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जिन लोगों पर ये सबसे ज्यादा विश्वास करते हैं, वही इन्हें धोखा दे देते हैं, जिससे इन्हें बहुत कष्ट होता है.
दूसरों के दर्द को समझते हैं
मूलांक 2 के जातक बहुत संवेदनशील होते हैं. ये दूसरों के दुख को समझने की पूरी कोशिश करते हैं और हमेशा दूसरों को खुश रखने का प्रयास करते हैं. ये दूसरों की बातों को ध्यान से सुनते हैं और उनका सम्मान करते हैं. ये कभी भी दूसरों का मजाक नहीं उड़ाते.
रिश्तों को देते हैं महत्व
मूलांक 2 वाले लोग रिश्तों का बहुत सम्मान करते हैं और उन्हें प्राथमिकता देते हैं. ये कार्य और परिवार के बीच संतुलन बनाकर चलने की पूरी कोशिश करते हैं. इन्हें परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना बहुत पसंद होता है. हालांकि, जितनी अहमियत ये लोग रिश्तों को देते हैं, उतनी कई बार सामने वाला नहीं देता. इसी कारण से ये लोग अक्सर अकेलापन महसूस करते हैं.
यह भी पढ़ें: Numerology Horoscope Today: अंक ज्योतिष 16 जनवरी 2026, जानें मूलांक 1 से 9 तक के लिए गुरु कृपा उपाय और सफलता के योग
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

