Numerology: 1, 2, 3, 4 और 5 मूलांक वालों के लिए साल 2026 लेकर आएगा कई सरप्राइज, जानें क्या बड़े बदलाव लाएगा नया साल

Numerology prediction 2026
Numerology: अंकशास्त्र भारत के प्राचीन ज्योतिष शास्त्रों में से एक है. अंकशास्त्र के अनुसार व्यक्ति की जन्म तिथि को जोड़कर एक मूलांक निकाला जाता है. यह मूलांक व्यक्ति के भाग्य, स्वभाव और भविष्य के बारे में जानकारी देता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के हिसाब से आने वाला साल आपके लिए कैसा रह सकता है.
Numerology: साल 2025 खत्म होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. लोगों के मन में अभी से साल 2026 को लेकर उत्साह है. आने वाला यह नया साल अलग-अलग मूलांक वाले लोगों के लिए कैसा रहने वाला है? उन्हें कौन-कौन सी नई सफलताएँ मिल सकती हैं और किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है? इन सभी सवालों का जवाब हम जानेंगे इस आर्टिकल के माध्यम से.
मूलांक 1
मूलांक 1 वाले लोगों पर सूर्य की कृपा बनी रहती है. ये लोग स्वतंत्र रहना पसंद करते हैं. इनमें नेतृत्व क्षमता (लीडरशिप क्वालिटी) होती है. अंकशास्त्र के मुताबिक, मूलांक 1 वाले लोगों के लिए 2026 बेहद शुभ होने वाला है. कार्यक्षेत्र में नई सफलता मिल सकती है और साथ ही नई जिम्मेदारियाँ भी आ सकती हैं.
मूलांक 2
2026 मूलांक 2 वाले लोगों के लिए कई नए मौके और खुशियाँ लेकर आने वाला है. व्यवसाय और कार्यक्षेत्र में उन्नति की संभावना है. पैसों के मामले में आपको सोच-समझकर फैसले लेने की आवश्यकता है. इस साल जितना हो सके, उधार लेने से बचें या बिल्कुल न लें.
मूलांक 3
मूलांक 3 वाले लोगों के लिए आने वाला नया साल कई नए अवसर लेकर आ सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. मनचाही नौकरी मिलने की उम्मीद है. रुका हुआ काम 2026 में पूरा होने की संभावना है.
मूलांक 4
मूलांक 4 वाले लोगों के लिए यह नया साल अच्छा रहेगा. धन की प्राप्ति होगी लेकिन खर्च भी बढ़ेंगे. साल 2026 में आप कई बड़े फैसले ले सकते हैं. हालांकि बाद में आपका मन बदल सकता है और आप चीजें बीच में छोड़ने के बारे में सोच सकते हैं, जिससे नुकसान होने की संभावना है. इसलिए किसी भी निर्णय से पहले अच्छी तरह सोच-विचार करें.
मूलांक 5
अंकशास्त्र के मुताबिक 2026 मूलांक 5 वाले लोगों के लिए बेहद शुभ होने वाला है. इस साल आप करियर को लेकर कई बड़े फैसले लेंगे. आपके मन में नौकरी छोड़कर किसी अन्य प्रोफेशन में जाने की इच्छा भी पैदा हो सकती है. इसके अलावा 2026 में आप यात्रा भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Numerology Marriage: मूलांक न मिलने पर भी सफल हो सकती है शादी, जानें कैसे
यह भी पढ़ें: Numerology Love Compatibility: जानें कौन सा अंक लाएगा आपके रिश्ते में परफेक्ट तालमेल
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




