अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान
साहिबगंज : जिला मुख्यालय में बिजली की स्थिति सुधरने की बजाय दिन प्रतिदिन इसका संकट और भी गहराता जा रहा है. शहर वासियों को बिजली की आपूर्ति नाम मात्र के ही हो रही है. इस कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के ग्रिड कर्मियों के अनुसार जितनी बिजली उपलब्ध होती है, उतनी आपूर्ति कर दी जाती है. लेकिन सच यह है कि ग्रिड को मिलने वाली बिजली की आधी भी नगर को आपूर्ति नहीं होती है. पूछे जाने पर विद्युत विभाग द्वारा कभी ब्रेकर की खराबी तो कभी फ्यूज उड़ने की बात कही जाती है.
शनिवार को पूरे दिन महज कुछ घंटे ही बिजली मिल पाई. जिसके कारण पेयजल आपूर्ति भी बाधित हुई. आम लोगों को पेयजल के लिए प्रत्येक दिन जूझना पड़ रहा है. शहर में प्रतिदिन किसी न किसी क्षेत्र में बिजली खराब ही रहती है. शहर में लगे हुए बिजली के खंभों के तार बदले हुए अभी वर्ष भर भी नहीं हुए हैं. विभागीय लापरवाही से आम जनता में काफी आक्रोश है.