नोट बदलने की अफरा-तफरी . साहिबगंज शहर में नौ में से छहएटीएम बंद, निराश व हताश होकर लौटे लोग, कहा
Advertisement
आर केतना चक्कर लगैबो नोट बदले खातिर…
नोट बदलने की अफरा-तफरी . साहिबगंज शहर में नौ में से छहएटीएम बंद, निराश व हताश होकर लौटे लोग, कहा पैसे जमा करने व बदलने के लिए बैंकों में तीसरे दिन भी भीड़ देखी गयी. शहर के तकरीबन 70 फीसदी एटीएम बंद थे. नतीजा लोगों को निराश वापस आना पड़ा. बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ […]
पैसे जमा करने व बदलने के लिए बैंकों में तीसरे दिन भी भीड़ देखी गयी. शहर के तकरीबन 70 फीसदी एटीएम बंद थे. नतीजा लोगों को निराश वापस आना पड़ा. बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. पुराने नोट से खरीदारी नहीं होने के कारण कई दुकानों का शटर गिरा रहा.
साहिबगंज : केंद्र सरकार की ओर से 1000 व 500 के नोट बंद किये जाने के बाद शनिवार को बैंक खुलने से पहले ही ग्राहकों की भीड़ जुट गयी. शहर में विभिन्न बैंकों के कुल नौ एटीएम हैं. जिनमें छह पूरी तरह बंद थे. तीन एटीएम में रुपया लेने के लिए भी लंबी कतार. कई तो निराश ही लौट गये क्योंकि ज्यादा निकासी के बाद एटीएम में रुपये ही खत्म हो गया. एक बूढ़ी सुबह से बैंकों के चक्कर लगा रही थी
अपना नोट बदलवाने के लिए. कहा केतना चक्कर लगैबो नोट बदले खातिर, घुरते-घुरते थकी गेलियो. जिले के सभी 76 बैंक में तीसरे दिन भी देर शाम तक चार करोड़ रुपये जमा होने की सूचना है. जिले के अधिकांश टीएम में नकदी नहीं रहने की सूचना बोर्ड लगा था. इस कारण पैसा निकासी में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. नये नोट लोगों को नहीं मिलने के कारण बाजार में सन्नाटा पसर गया है. पुराने नोट पर लोग घर के जरूरी सामान भी नहीं खरीद पा रहे हैं. शहर चौक बाजार व कॉलेज परिसर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के समक्ष ग्राहकों की भीड़ सुबह नौ बजे से ही जमा हो गयी थी. बैंक खुलने से पहले यहां जुटे ग्राहक परेशान व उतावले थे. जितनी मुंह उतनी बातें. इधर ग्राहकों की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते जिला प्रशासन ने विधि व्यवस्था को बहाल रखने के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखा था. पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement