बरहरवा : दीपों का पर्व दीपावली के आते ही प्रखंड क्षेत्र के दुकानों व घरों में वहीं व गणेश-लक्ष्मी पूजन को लेकर लोगों ने साफ-सफाई, रंग-रोगन का कार्य प्रारंभ कर दिया है. इधर दीपावली पर्व के दस्तक देते ही कुम्हार मिट्टी के दीपक, कलश, गुल्लक व मिट्टी के खिलौने बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है. कुम्हारों का कहना है कि भारतीय बाजार में चाइनीज दीपक व रंग-बिरंगे इलेक्ट्रॉनिक झालरें के आने से हमलोगों का जीना मुश्किल हो गया है.
लोगों को चाइनीज सामान कम पैसे में मिल जाता है. जिस कारण हाथ से बनी दीपक व अन्य सामानों की बिक्री दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है. वहीं हमलोग एक दिन में चार से पांच सौ मिट्टी के दीपक बनाते हैं. जिसमें पूरे परिवार के लोगों को मेहनत करना पड़ता है. तब जाकर पांच सौ दीपक तैयार कर पाते हैं. पांच सौ दीपक का बाजार में दो से ढाई सौ रुपये तक में बिकते हैं. इस हिसाब से मजदूरी का पैसा भी हमलोगों को नहीं मिलता है. हालांकि हमलोग इस कार्य को छोड़कर अन्य कार्य भी नहीं कर पायेंगे.
सरकार की ओर से किसी भी प्रकार का अनुदान राशि हमलोगों को नहीं दिया जाता है. परंतु इस वर्ष पता चला है कि लोग चाइनीज सामान का बहिष्कार कर रहे हैं और भारत में बने दीपक का उपयोग करने का निर्णय ले रहे हैं. जो हमलोगों के अच्छे दिन आने का संकेत है.
क्या कहते हैं लोग
हमलोगों को राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए चाइनीज सामान का बहिष्कार करना चाहिए.और भारत में बनी सामानों को अपनाना चाहिए.
-बाबुसोना दास
भारत के पैसे लेकर चाइना पाकिस्तान के आतंकवादियों का समर्थन करते हैं. हमलोगों को चाइना से बनी सभी सामानों का बहिष्कार करना चाहिए.-रॉकी रमानी
इस वर्ष हमलोग चाइनीज लाइटिंग घरों में नहीं लगायेंगे. साथ ही आसपास के लोगों को भी भारतीय सामानों का उपयोग करने के लिये प्रेरित करेंगे.-राहुल भास्कर
इस वर्ष से हमलोग चाइना से आये सभी सामानों का बहिष्कार करेंगे.
-राकेश भास्कर
क्या कहते हैं कुम्हार
कुम्हार सुदामाराम पंडित का कहना है कि सरकार की ओर से हमलोगों को इलेक्ट्रॉनिक चाक की व्यवस्था की जाये. ताकि एक दिन में हजारों दीपक तैयार कर पायेंगे. और हमें इसकी उचित मजदूरी भी मिल सके.
क्या कहते हैं दुकानदार
बरहरवा बाजार के हाटपाड़ा स्थित आरके इलेक्ट्रॉनिक,उमा इलेक्ट्रॉनिक,अमित इलेक्ट्रॉनिक आदि दुकानदारों का कहना है कि चाइनीज सामान का बहिष्कार का मुहिम छिड़ने से इस वर्ष हमलोग भी कम सामान मंगा रहे हैं.क्योंकि सर्वप्रथम हमारा देश व हमारी सेना का सम्मान है उसके बाद ही व्यवसाय है.
इस संबंध में आरके इलेक्ट्रॉनिक के प्रोपराइटर राजकमल भगत ने कहा कि विगत वर्ष बरहरवा जैसे छोटे बाजार में लगभग 5 से 6 लाख की चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक लाइटिंग की बिक्री हुई थी. परंतु इस वर्ष 40 प्रतिशत बिक्री में कमी देखी जा रही है.