साहिबगंज : इस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज की अध्यक्ष सुनील भरतिया ने बुधवार को एसबीआइ बैंक के जीएम को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा. श्री भरतिया ने कई मांगें की हैं जिनमें व्यवसायियों के साथ तीन माह के अंदर बैंक प्रबंधक के साथ बैठक होना तय किया गया था लेकिन, वर्षो से आज तक कोई बैठक नहीं हुई है.
बैंक द्वारा लोन देने में अत्यधिक विलंब किया जाना एवं व्यवसायियों को समुचित जानकारी नहीं देना, इकरारनामा पत्र नहीं देना तथा रिन्यूअल की जानकारी समय पर नहीं देना, लोन शाखा में बैठे पदाधिकारी श्री चौधरी द्वारा व्यवसायियों के कार्यो को जानबूझकर लंबित करना एवं व्यवसायियों से अभद्र व्यवहार करना, बड़े व्यवसायियों को रुपया जमा करने में विलंब एवं असुविधा होना, बड़े व्यवसायियों को रुपया जमा करने की जगह पर अवांछित व्यक्तियों का बैठा होना, तकनीकी सुविधा व कैश डिपोजिट मशीन की जल्द से जल्द व्यवस्था देना, सिंगल विंडो सिस्टम को कड़ाई से लागू करना, सीसीटीवी कैमरा की संख्या बढ़ाना एवं उचित स्थान को ज्यादा फोकस करना, बैंक की नयी पीबीएस ब्रांच खोलने के पूर्व उचित स्थान का चयन एवं व्यवसायियों की सुरक्षा एवं सुविधा पर ध्यान देना, जिससे व्यवसायियों को बैंकिंग करने में सुविधाजनक हो, साहिबगंज की खासमहल की जमीन पर लोन देने की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है.