राजमहल : थाना क्षेत्र के बेगमपुरा में एक धार्मिक स्थल में बज रहे लाउडस्पीकर को लेकर रविवार की देर शाम दो समुदाय के लोगों के बीच आपस में झड़प हो गया. इस घटना में दोनों समुदाय के कुल 11 लोग घायल हो गये. पुलिस व बुद्धिजीवियों की सूझ-बूझ के कारण एक बड़ी घटना होने से बची. देखते ही देखते बेगमपुरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.
क्या है मामला : ग्रामीणों के अनुसार, राजमहल-तीनपहाड़ पथ पर किनारे में एक धार्मिक स्थल में शाम के समय लाउडस्पीकर बज रहा था. दूसरे समुदाय के लोग लाउडस्पीकर बंद करने के लिए कहा. इस धार्मिक स्थल से महज 150 की दूरी पर दूसरे समुदाय का धार्मिक है. उस वक्त वहां धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था, इसलिए लाउडस्पीकर बंद करने को कहा.
दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं होने के बाद मामला शांत हो गया. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कुछ देर बाद 20-25 की संख्या में अन्य गांव से असामाजिक तत्व के लोग आकर हरवे हथियार से लैश हो कर अचानक हमला बोल दिया. जिससे दोनों समुदाय के लोग घायल हो गया.
सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार,तालझारी थाना प्रभारी महादेव सिंह, राधानगर थाना प्रभारी द्वारिका राम, बरहरवा थाना प्रभारी टीएन शर्मा, तीनपहाड़ पिकेट प्रभारी एस सिंह घटना स्थल पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया. सोमवार के सुबह एसपी अवध बिहारी राम, डीएसपी शशि भूषण, एसडीओ विधानचंद्र चौधरी, बीडीओ कुमुदनी टुडू घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली.