जलसंसाधन सचिव पहुंचे गंगा कटाव क्षेत्र, कहा
साहिबगंज : साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड के सरकंडा व अन्य क्षेत्रों में गंगा कटाव नियंत्रण कार्य बरसात के पूर्व पूर्ण हो जायेगा. यह बातें जल संसाधन विभाग के सचिव अविनाश कुमार ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का निरीक्षण किये है.
विभाग के साथ आवश्यक बैठक कर बात करेंगे. मुख्यमंत्री से मिलकर सभी जांच रिपोर्ट देंगे. निर्देश मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इधर सचिव के सुबह 10:30 बजे आगमन पर प्रभारी डीसी सह डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, एसपी एबी राम ने पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.