बरहरवा : थाना क्षेत्र के केंचुआ पुल के समीप अवैध लकड़ी की सिल्ली से भरा एक शक्तिमान ट्रक पल्टी खा गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रांगा थाना क्षेत्र के विभिन्न पहाड़ों से लकड़ी माफिया अवैध तरीके से लकड़ी काट कर पाकुड़-बरहरवा पथ के बरहरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लबदा व केंचुआ नाला होते हुए गुमानी के एक आरा मशीन में ले जाया जा रहा था.
इसी दौरान केंचुआ नाला के समीप रास्ता संकरा होने के कारण ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी खेत में पलट गया. घटना के बाद मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. पल्टी खाये ट्रक में करीब 60-70 पीस सिल्ली है. आस-पास के ग्रामीणों ने बरहरवा थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना देने के घंटों बाद बरहरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक चौकीदार को मौके पर लकड़ी की रखवाली के लिये रख दिया.