27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ??????? ?? ?? ?? ?? ??????? ?? ?? ??? ???? 107 ?? ???????

थाना प्रभारी ने की एक ही व्यक्ति पर दो बार धारा 107 की अनुशंसा मामले को लेकर पीडि़त ने न्यायालय में लगाई गुहार.20 नवंबरफोटो संख्या- 07 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- समस्या को लेकर न्यायालय पहुंचे पीडि़त कोर्ट प्रतिनिधि, पाकुड़अनुमंडल दंडाधिकारी पाकुड़ के न्यायालय से एक ही व्यक्ति के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता धारा 107 […]

थाना प्रभारी ने की एक ही व्यक्ति पर दो बार धारा 107 की अनुशंसा मामले को लेकर पीडि़त ने न्यायालय में लगाई गुहार.20 नवंबरफोटो संख्या- 07 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- समस्या को लेकर न्यायालय पहुंचे पीडि़त कोर्ट प्रतिनिधि, पाकुड़अनुमंडल दंडाधिकारी पाकुड़ के न्यायालय से एक ही व्यक्ति के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता धारा 107 के अंतर्गत एक महीना के भीतर दो केस किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. आसनदीपा गांव निवासी आमजेद अंसारी, फूल मोहम्मद अंसारी और भरत हांसदा ने अपने अधिवक्ता के मार्फत अनुमंडल दंडाधिकारी पाकुड़ को लिखित रूप से आवेदन दिया कि उनके ऊपर थाना प्रभारी पाकुड़ नगर के द्वारा जान-बूझ कर शारीरिक, मानसिक और आर्थिक क्षति करने के नियत से बिना कोई ठोस आधार के ही धारा 107 के कार्रवाई की अनुशंसा के लिए आवेदन भेजा गया और उस पर क्रिमिनल मिसवाद संख्या 16 ई0/15 दर्ज हुआ. जिसमें सभी ने न्यायालय में प्रतिभूति जमा किया और इसके बाद पुन: दूसरा वाद दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 की कार्रवाई के लिए क्रिमिनल मिसवाद संख्या 47 ई0/15 दर्ज किया और पुन: उन्हीं लोगों से प्रतिभू की मांग की गई. इन लोगों का कहना है कि ये लोग साधारण मजदूर वर्ग के लोग हैं जो किसी तरह मजदूरी कर अपना जीवन गुजारते हैं, इनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन थाना प्रभारी निर्वाचन के नाम पर अपना कॉरम पूरा करने के लिए मजदूर लोगों के विरुद्ध झूठी अनुशंसा कर 107 की कार्रवाई किया जा रहा है जो सरासर गलत है और थाना प्रभारी नगर थाना के विरुद्ध कारण पृच्छा मांग का निवेदन किया.क्या कहते हैं एसडीओअनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज ने कहा कि यह गलत हुआ है. इसकी जांच करायी जायेगी और इस संबंध में थाना प्रभारी से कारण पृच्छा की भी मांग की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें