21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?? ???? ????? ?? ???? ????????? ?? ???? ?? ????? ????

कम अनाज वितरण को लेकर ग्रामीणों ने डीलर को बनाया बंधक 6 किलोमीटर तक डीलर को पैदल चला कर लाया प्रखंड मुख्यालय20 नवंबरफोटो संख्या- 06 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- डीलर को घेरे हुए ग्रामीण.प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाप्रखंड के पचुवाड़ा वाडी टोला के लाभुकों ने एकजूट हो कर डीलर को प्रखंड मुख्यालय 6 किलोमीटर पैदल बंधक बना […]

कम अनाज वितरण को लेकर ग्रामीणों ने डीलर को बनाया बंधक 6 किलोमीटर तक डीलर को पैदल चला कर लाया प्रखंड मुख्यालय20 नवंबरफोटो संख्या- 06 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- डीलर को घेरे हुए ग्रामीण.प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाप्रखंड के पचुवाड़ा वाडी टोला के लाभुकों ने एकजूट हो कर डीलर को प्रखंड मुख्यालय 6 किलोमीटर पैदल बंधक बना कर लाया. लाभुक महिला सतरी चौड़े, फुलकुमारी मडि़यान, तालामय बास्की, मुनी हेंब्रम, मेरी किस्कू, मांझी मुर्मू, उरबीन मुर्मू, हिरोगील मुर्मू, सागर मुर्मू, मंशी मरांडी, जिंस मुर्मू आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि डीलर द्वारा साढ़े चार किलो चावल बांटा जा रहा था. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने डीलर सुलेमान हांसदा एवं डीलर के चचेरे भाई पुलिस हेंब्रम को बंधक बना कर प्रखंड मुख्यालय लाया. ग्रामीण एवं लाभुकों ने बीडीओ से सही मात्रा में राशन वितरण करने व डीलर पर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि उन लोगों को बिते तीन माह से चावल, तेल, चीनी नहीं दिया गया है. बीडीओ ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत किया. उन्होंने बताया कि आवंटन की कमी के कारण साढ़े चार किलो की दर से वितरण किया जा रहा है. वहीं मामले को लेकर एमओ दानियल हेंब्रम ने बताया कि आवंटन कम होने के कारण यह समस्या हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें