ओके::डिजिटल सीटी रहा आकर्षण का केंद्र फ्लैग-सरस्वती शिशु मंदिर में विज्ञान मेला का आयोजनराजमहल 7 नवम्बरफोटो है 2- प्रदर्शनी दिखाते बच्चे–सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृतप्रतिनिधि, राजमहलशहर के नीलकोठी स्थित बाबूलाल नंदलाल बोहरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन विद्यालय के अध्यक्ष जयदेव दता, सचिव दिलीप चौरसिया, सदस्य राजेंद्र गुप्ता व प्राचार्य रामेश्वर पाठक ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया. विज्ञान मेला में तीन वर्ग में विभाजन कर प्रदर्शनी लगाया गया. मेला के दौरान डिजिटल सीटी व जल स्त्रोत मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा. प्राचार्य श्री पाठक ने बताया कि किशोर वर्ग में प्रथम आदित्य व मिशाल, द्वितीय अंकित व ऋषि, तृतीय अंकेश व जहसीन, बाल वर्ग में प्रथम स्नेहा व विवेक, द्वितीय श्ववेता व अदिती, तृतीय संकेत व सुमीत, शिशु वर्ग में प्रथम श्रेया साहा, द्वितीय शाश्वत व अभिषेक, तृतीय अंजली व मुस्कान ने स्थान प्राप्त किया. सभी सफल प्रतिभागियों को विद्यालय प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर मिश्री प्रसाद मंडल, हेमा साहा, नंदलाल सेन, अमरकांत झा, कृष्णकांत पाठक, संजय झा, स्नेहा कुमारी, खुशबू वाला, श्वेता रानी, स्वीटी रानी, श्वेता राय, झुम्पा साहा सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
???::?????? ???? ??? ?????? ?? ??????
ओके::डिजिटल सीटी रहा आकर्षण का केंद्र फ्लैग-सरस्वती शिशु मंदिर में विज्ञान मेला का आयोजनराजमहल 7 नवम्बरफोटो है 2- प्रदर्शनी दिखाते बच्चे–सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृतप्रतिनिधि, राजमहलशहर के नीलकोठी स्थित बाबूलाल नंदलाल बोहरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन विद्यालय के अध्यक्ष जयदेव दता, सचिव दिलीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement