13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ??? 73 ???????????? ?? ???? ??????? ?????

राजमहल में 73 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल राजमहल 6 नवम्बरफोटो है4- निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल करती महिला प्रत्याशीप्रतिनिधि, राजमहलत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष मुखिया पद के 8 व वार्ड सदस्य पद के लिये 56 […]

राजमहल में 73 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल राजमहल 6 नवम्बरफोटो है4- निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल करती महिला प्रत्याशीप्रतिनिधि, राजमहलत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष मुखिया पद के 8 व वार्ड सदस्य पद के लिये 56 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं अनुमंडल कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य पद के लिये 9 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. मौके पर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, निर्वाची पदाधिकारी मोतीलाल हेम्ब्रम, सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रताप कुमार, मुनीला मरांडी, इगज्ञानसूस बास्की, उदय शंकर गोस्वामी, रविशंकर वर्मा, सुबोध कुमार राय, विरेन्द्र साहा सहित अन्य उपस्थित थे. ……………………………………….मुखिया पद के लिये किया नामांकन :पंचायत प्रत्याशीमोकिमपुर मेरी मुर्मूलालमाटी कोशलिया टोप्पोप्राणपुर अफसाना खातुनप्राणपुर सायरा बानोप्राणपुर अनवारा बेवादरला लखन बास्कीदरला शिबु हॉसदाबाबुपुर हेलेना किस्कु…………………………………….पंसस पद के लिये किया नामांकनपंचायत प्रत्याशीदरला पंकज कुमारप्राणपुर रहेला वीवीदरला उत्तम कुमार महतोघाटजमनी लक्ष्मी देवीप्राणपुर सलेहार वीवीदरला गणेश महतोदरला रामदेव मंडललालामाटी दुखनी देवीपूवी जामनगर ईशाहक शेखने नामांकन पर्चा दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें