10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????::::: ??????????? ??????? ????? ??? ?? ???? ?? ?????? ?? ??????????? ?? ????

ओकेत्::::: कुर्थीपाड़ा रामसागर तालाब में छठ पर्व पर उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़छठ घाट की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांगवर्तमान में तालाब की स्थिति है काफी खराबइस बार तोरणद्वार, लाइटिंग व अन्य चीजों पर खर्च होंगे 50 हजार 06 नवंबरफोटो संख्या- 01 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- समस्या दिखाते ग्रामीणप्रतिनिधि, पाकुड़शहर के कुर्थीपाड़ा स्थित रामसागर […]

ओकेत्::::: कुर्थीपाड़ा रामसागर तालाब में छठ पर्व पर उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़छठ घाट की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांगवर्तमान में तालाब की स्थिति है काफी खराबइस बार तोरणद्वार, लाइटिंग व अन्य चीजों पर खर्च होंगे 50 हजार 06 नवंबरफोटो संख्या- 01 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- समस्या दिखाते ग्रामीणप्रतिनिधि, पाकुड़शहर के कुर्थीपाड़ा स्थित रामसागर तालाब में बीते पांच सालों से स्थानीय छठव्रतियों द्वारा धूमधाम से छठ पर्व मनाया जाता रहा. ग्रामीणों के अनुसार श्री-श्री 108 छठ पूजा सेवा समिति द्वारा वहां पर्व मनाने की परंपरा शुरू की गयी थी. वर्तमान में तालाब व उसके आसपास में गंदगी का अंबार है. जिसकी सफाई की जरूरत है. नगर परिषद द्वारा कभी-कभी ही तालाब की सफाई के लिये समिति को खर्च के रूप में कुछ राशि दी जाती है. ग्रामीणों के आनुसार आसपास के लोगों के लिए यह तालाब काफी उपयोगी है. तालाब के किनारे कुछ लोगों द्वारा शौच किये जाने के कारण पानी काफी गंदा हो गया है. वर्तमान में तालाब के चारों ओर झाड़-झंगड़ उग आये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि नगर परिषद व प्रशासन द्वारा सालों तालाब की सफाई नियमित रूप से की जाती तो तालाब का पानी गंदा नहीं होता.इन गांवों से आते हैं छठव्रतीउपरोक्त रामसागर पोखर में छठ पूजा के समय छोटी अलीगंज, महुआडांगा, शिवपुरी कॉलोनी, तलवाडांगा, आनंदपुर आदि गांव से लगभग सौ की संख्या में छठव्रती तालाब में पूजा-अर्चना के लिये आते हैं. पर्व के समय श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रहती है.ग्रामीणों ने की लाइटिंग की मांगग्रामीणों ने बताया कि छठ पूजा के समय अगर नगर परिषद द्वारा तालाब व सड़कों में लाइटिंग की व्यवस्था व साफ-सफाई की जाती तो समिति को काफी सहयोग मिलता. ग्रामीणों ने नगर परिषद से छठ पूजा के समय लाइटिंग व साफ-सफाई की मांग की है.जर्जर है पथ, तालाब तक कैसे पहुंचेंगे छठव्रतीफोटो संख्या- 02कैप्सन- तालाब तक जाने वाली जर्जर पथ.रामसागर तालाब तक पहुंचने वाला पथ काफी जर्जर है. जिसमें कहीं-कहीं सालों भर पानी भरा हुआ रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार नगर परिषद व प्रशासन से तालाब तक पहुंचने वाली सड़क को पक्की कराने की मांग की है. लेकिन उदासीनता के कारण आज तक मरम्मत नहीं की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि छठ पर्व के समय पथ को समिति द्वारा डस्ट व रोड़ी भर कर दुरुस्त किया जाता है. जिससे छठ व्रती को तालाब तक पहुंचने में किसी प्रकार का परेशानी नहीं हो. कहते हैं समिति के सदस्य व ग्रामीणफोटो संख्या -03-मुकेश कुमार सिंह समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति द्वारा छठ पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा. जिसकी तैयारी को लेकर समिति के सदस्य जुट गयी है. समिति द्वारा लाइटिंग, प्रतिमा व तोरणद्वार बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस बार छठ पूजा का बजट लगभग 50 हजार रुपये रखा गया. पूजा को सफल आयोजन को लेकर ग्रामीणों का काफी सहयोग रहता है.फोटो संख्या -04-भीम दत्तासमिति के उपाध्यक्ष भीम दत्ता ने बताया कि तालाब को छठ पर्व के समय समिति द्वारा तलाब की सफाई व पथ का निर्माण किया जाता है. तालाब तक पहुंचने वाली पथ कच्चा है. अगर नगर परिषद द्वारा व प्रशासन द्वारा सड़क को पक्की करा दे तो छठ व्रतियों को तालाब तक पहुंचने में काफी आसानी होगी.फोटो संख्या -05-सत्यनारायण पांडे ग्रामीण सत्यनारायण पांडे ने बताया कि छठ पूजा के समय समिति द्वारा लाइटिंग व साफ-सफाई की व्यवस्था की जाती है. जिससे व्रतियों को काफी सुविधाएं होती है.फोटो संख्या -06-अंजीत पाण्डे ग्रामीण अजीत पांडे ने बताया कि तालाब तक पहुंचे वाले पथ काफी जर्जर अवस्था में है. छठ पर्व के पूर्व समिति द्वारा पथ को दुरुस्त किया जाता है. जिससे छठ व्रती को तालाब तक पहुंचने में किसी तहर की परेशानी नहीं होती है.फोटो संख्या -07-किरण श्रीवास्तव ग्रामीण किरण श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त तालाब व आसपास के स्थलों में सालों भर गंदगी का अंबार रहता है. छठ पूजा के समय समिति द्वारा तालाब की सफाई व घाट का निर्माण किया जाता है. जिसे छठ व्रती को पर्व मनाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है.फोटो संख्या -08-टुकुमुनी देवीग्रामीण टुकुमुनी देवी ने बताया कि छठ पूजा के समय समिति द्वारा छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इस पर विशेष ध्यान रखा जाता है. जिससे छठ व्रती बड़े आसानी से छठ पर्व मनाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें