ओके::होम गार्ड एसोसिएशन ने दी अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी –गृह रक्षकों ने की प्रतिनियुक्ति की मांग –चार जनवरी से दे सकते हैं अनिश्चितकालीन धरनाफोटो नंबर 3 एसबीजी 1 हैकैप्सन : मंगलवार को बैठक कर रणनीति तैयार करते होमगार्ड के जवानहोमगार्ड के जवानों ने की बैठक डीसी सौंपा ज्ञापननगर प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के नॉर्थ कॉलोनी रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट मैदान में मंगलवार की सुबह 11:00 बजे ऑल इंडिया होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की आपात बैठक हुई. जिसमे निर्णय लिया गया कि 25 दिसंबर तक जिला साहिबगंज के स्वास्थ्य विभाग में गृह रक्षकों की प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी नहीं किया गया. जिले के सभी गृह रक्षक मिलकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष चार जनवरी 2016 सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर बैठेंगे. अध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि झारखंड सरकार स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य विभाग में झारखंड राज्य के गृह रक्षकोंं को प्रतिनियुक्त करने का आदेश जारी किया गया है. साहिबगंज जिला में गृह रक्षकों की संख्या 768 है. लेकिन जिले में ड्यूटी मात्र 165 जवानों को मिल पाती है. ऐसी स्थिति में बाकी सभी जवानों को ड्यूटी से वंचित रहना पड़ता है अन्य जिलों जैसे धनबाद, गढ़वा इत्यादि जिला में स्वास्थ्य विभाग में गृह रक्षकों की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. इन सभी जिलों को देखते हुये साहिबगंज जिला में भी गृहरक्षकों में काफी रोष है. क्योंकि प्रत्येक जिला की तुलना में साहिबगंज जिला में गृह रक्षक सबसे अधिक ड्यूटी से वांछित हैं. गृह रक्षकों ने मांग की कि साहिबगंज स्वास्थ्य विभाग में भी गृहरक्षकों को प्रतिनियुक्ति करने का आदेश जारी किया जाये. ताकि गृह रक्षकों को ड्यूटी मिल सके. संघ का शिष्टमंडल अध्यक्ष विकास यादव के नेतृत्व में डीसी उमेश प्रसाद सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा. बैठक में अध्यक्ष विकास यादव, जिला सचिव पप्पु कुमार घोष, प्रदेश सचिव जोन मुर्मू, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिक्रांत सिंह, कोषाध्यक्ष आकाश कुमार यादव, मो तबरेज आलम, हरेकृष्ण पांडेय, मो इकरामुल खान, भैरोलाल श्रीवास्तव, सुदामा मंडल, सुरेश मंडल, प्रभाकर मंडल, बलिराम पासवान, चंदेश्वरी चंदन, बरनाबस मुर्मू, अभिक्रांत सिंह सहित जिले के दर्जनों गृहरक्षक उपस्थित थे.
???::??? ????? ???????? ?? ?? ????????????? ???? ?? ???????
ओके::होम गार्ड एसोसिएशन ने दी अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी –गृह रक्षकों ने की प्रतिनियुक्ति की मांग –चार जनवरी से दे सकते हैं अनिश्चितकालीन धरनाफोटो नंबर 3 एसबीजी 1 हैकैप्सन : मंगलवार को बैठक कर रणनीति तैयार करते होमगार्ड के जवानहोमगार्ड के जवानों ने की बैठक डीसी सौंपा ज्ञापननगर प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के नॉर्थ कॉलोनी रेलवे जेनरल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement