ओके… बच्चों का खाता खोल सूची जमा करने का निर्देश03 नवंबरफोटो संख्या- 24 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- गोष्ठी में मौजूद शिक्षक.प्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड संसाधन केंद्र गढ़बाड़ी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुरारी शाही की उपस्थिति में शैक्षिक अंचल-1 की मासिक गुरूगोष्ठी संपन्न हुई. गोष्ठी में वर्ग एक से आठ के बच्चों का खाता अविलंब खोलते हुए बीआरसी में सूची जमा करने का निर्देश दिया गया. ताकि बच्चों के कीट के लिए कक्षा एक से पांच के लिए 590 रूपये तथा 6-8 के लिए 715 रूपये दिया जायेगा. जिसमें जूता, मोजा, पैंसिल, रबर आदि खरीदे जायेंगे. रैम्प बनाने के लिए राशि एसएमसी के खाते में जिला से हस्तांतरित कर दिया गया है. चुनाव के पूर्व रैम्प बनाना है. राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों को भाग लेना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. विद्यालय को 10 नवंबर तक नये रंग में रंगने का निर्देश दिया गया. साथ ही मध्याहन भोजन किसी हाल में बंद नहीं करने का निर्देश दिया गया. साथ ही समायोजन 2014-15 अविलंब जमा करने का निर्देश दिया गया. समायोजन नहीं होने पर संबंधित प्रधान शिक्षक का वेतन बंद कर दिये जाने की बात कही गई. इस अवसर पर बीपीओ अमित कुमार एवं सुप्रिय दत्ता सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
???… ?????? ?? ???? ??? ???? ??? ???? ?? ???????
ओके… बच्चों का खाता खोल सूची जमा करने का निर्देश03 नवंबरफोटो संख्या- 24 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- गोष्ठी में मौजूद शिक्षक.प्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड संसाधन केंद्र गढ़बाड़ी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुरारी शाही की उपस्थिति में शैक्षिक अंचल-1 की मासिक गुरूगोष्ठी संपन्न हुई. गोष्ठी में वर्ग एक से आठ के बच्चों का खाता अविलंब खोलते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement