Advertisement
जिले में शांतिपूर्ण हो चुनाव : डीसी
साहिबगंज : राज्य निर्वाचन आयोग साहिबगंज जिले के पदाधिकारी व कर्मचारियों से अपेक्षा रखता है कि पंचायत चुनाव शांति पूर्वक माहौल में संपन्न हो. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को टाउन हॉल में आयोजित जिलास्तरीय चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही. श्री सिंह ने कहा कि मतदान में मतदाताओं को बढ़ चढ़ कर […]
साहिबगंज : राज्य निर्वाचन आयोग साहिबगंज जिले के पदाधिकारी व कर्मचारियों से अपेक्षा रखता है कि पंचायत चुनाव शांति पूर्वक माहौल में संपन्न हो. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को टाउन हॉल में आयोजित जिलास्तरीय चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही. श्री सिंह ने कहा कि मतदान में मतदाताओं को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिये जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है
जिले में तीन चरणों में पंचायत चुनाव होना तय है. चुनाव कार्य में किसी प्रकार की गलती को आयोग बरदाश्त नहीं करेगा. इसलिए प्रशिक्षण को गंभीरता से लें, छोटी-छोटी बातों को ध्यान से सुने. वहीं प्रशिक्षण में प्रशिक्षण कोषांग के सहयोग पदाधिकारी अमित प्रकाश, मिथिलेश कुमार सिंह, मास्टर ट्रेनर उमेश कुमार झा, जयप्रकाश तुरी, उज्ज्वल बनर्जी, प्रियनाथ तिवारी, विभिषन पासवान, वेदप्रकाश शर्मा, राकेश पासवान, विभूति भूषण साह, रामेश्वर जयसवाल ने बरहरवा, मंडरो, साहिबगंज व उधवा के सभी शिक्षक व पारा शिक्षकों को बताया कि जिला परिसद सदस्य का बाइलेट पेपर हल्का पीला, पंचायत समिति सदस्य का हल्का हरा, ग्राम पंचायत मुखिया का हल्का गुलाबी व ग्राम पंचायत सदस्य का सफेद रहेगा.
वहीं मतदान के दिन प्रथम मतदान पदाधिकारी मतदाता सूची में पुरुष मतदाताओं के नाम के नीचे चिह्न लगायेंगे. वहीं महिला मतदाताओं के नाम के नीचे चिह्न लगाने के अलावा सही का चिह्न लगायेंगे.
द्वितीय मतदान पदाधिकारी के पास ग्राम पंचायत सदस्य एवं मुखिया का मत पत्र व द्वितीय मतदान पदाधिकारी के पास पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिसद सदस्य का मत पत्र उपलब्ध रहेगा. इस दौरान शिक्षकों को मत पेटी सील करने सहित मतदान संबंधी प्रपत्र भरने की जानकारी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement