Advertisement
कुख्यात सुपारी किलर प्रभाकर मंडल कलियाचक से गिरफ्तार
मालदा में रिश्तेदार के घर छिपा था बंगाल के मंत्री कृष्णेंदु चौधरी की हत्या की रच रहा था साजिश राजमहल/मालदा. मंत्री कृष्णेंदु चौधरी की हत्या की साजिश रचने वाले झारखंड के एक कुख्यात सुपारी किलर को मालदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार की रात करीब 10 बजे के आसपास इंगलिश बाजार थाना की […]
मालदा में रिश्तेदार के घर छिपा था बंगाल के मंत्री कृष्णेंदु चौधरी की हत्या की रच रहा था साजिश
राजमहल/मालदा. मंत्री कृष्णेंदु चौधरी की हत्या की साजिश रचने वाले झारखंड के एक कुख्यात सुपारी किलर को मालदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार की रात करीब 10 बजे के आसपास इंगलिश बाजार थाना की पुलिस सादे पोशाक में वैष्णवनगर थाना अंतर्गत राजनगर गांव गयी और वहां से सुपारी किलर को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार सुपारी किलर का नाम प्रभाकर मंडल (34) बताया गया है. वह झारखंड के राजमहल इलाके का रहने वाला है. उसके खिलाफ झारखंड के विभिन्न थानों में कुल 13 मामले दर्ज हैं. प्रभाकर मंडल के पकड़े जाने की खबर मिलते ही झारखंड के सािहबगंज जिले के डीएसपी अनुद्वीप सिंह दल-बल के साथ मालदा पहुंच गये हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि गिरफ्तार प्रभाकर मंडल के खिलाफ दर्ज 13 मामलों में से तीन मामले हत्या के हैं. इसके अलावे उस पर डकैती, अपहरण, िछनताई, मारपीट के मामले दर्ज हैं.
मानिकचक थाने में भी उसके खिलाफ हत्या एवं डकैती की शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि उसको पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम ने सादी वर्दी में राजनगर गांव में अभियान चलाया. वह इस गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर छिपा हुआ था. वहां से गिरफ्तार कर रात में ही पुलिस उसे लेकर इंगलिश बाजार थाने आ गयी.
क्या है मामला
पांच सितंबर को जिला तृणमूल कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इंगलिश बाजार थाने में एक शिकायत दर्ज करायी थी जिसमें कहा था कि खाद्य प्रसंस्करण तथा उद्यान पालन मंत्री कृष्णेंदु चौधरी की सुपारी किलरों द्वारा हत्या की जा सकती है. उन्होंने अपनी शिकायत में रतुआ के बहिष्कृत तृणमूल नेता मोहम्मद यासीन सहित पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने कहा था कि बिहार अथवा झारखंड के किसी अपराधी को मोटी रकम देकर मंत्री कृष्णेंदु चौधरी की हत्या करायी जा सकती है. तृणमूल कांग्रेस का बहिष्कृत नेता मोहम्मद यासीन इन दिनों पुलिस रिमांड में है. रतुआ पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है. जांच के क्रम में झारखंड के एक बदमाश ऋषि मंडल कानाम सामने आया. ऋषि मंडल भी अभी जेल में है. उससे पूछताछ के बाद प्रभाकर मंडल का नाम सामने आया है.
क्या कहती है पुलिस
पुलिस का कहना है कि झारखंड के कुख्यात अपराधी प्रभाकर मंडल को गिरफ्तार किया गया है. अभी उससे पूछताछ की जा रही है. उससे मानिकचक थाना भी लेकर जाया जायेगा, जहां वहां की पुलिस उससे पूछताछ करेगी. इधर, झारखंड पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेने के लिए मालदा पुलिस से दरख्वास्त की है.
कुछ भी नहीं कहना चाहते मंत्री
मंत्री कृष्णेंदु चौधरी इस मामले में कुछ भी नहीं कहना चाहते. उनका कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रभाकर मंडल नामक एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मालदा पुलिस की जांच पूरी होने के बाद उसे झारखंड पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement