Advertisement
वृद्धा समेत पांच को किया घायल
छात्रा से छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपित ने की हिंसा साहिबगंज : तालझारी प्रखंड के महाराजपुर स्थित कल्याणी गांव में गांव के ही कुछ युवकों द्वारा छात्रा से अभद्र व्यवहार का विरोध करने पर आरोपितों ने बीती बुधवार की रात छात्रा के परिजन से मारपीट की. मारपीट में 75 वर्षीय श्यामवती मोसमात के साथ […]
छात्रा से छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपित ने की हिंसा
साहिबगंज : तालझारी प्रखंड के महाराजपुर स्थित कल्याणी गांव में गांव के ही कुछ युवकों द्वारा छात्रा से अभद्र व्यवहार का विरोध करने पर आरोपितों ने बीती बुधवार की रात छात्रा के परिजन से मारपीट की.
मारपीट में 75 वर्षीय श्यामवती मोसमात के साथ उनका बड़ा पुत्र सतीश महतो, नरेश महतो, पोता चंदन महतो व प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं चिकित्सकों ने तीन को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है.
संबंध में घायल नरेश महतो ने बताया कि उनकी पुत्री महाराजपुर हाई स्कूल में आठवीं की छात्रा है. उसके स्कूल आने-जाने के क्रम में गांव के ही कुंदन कुमार, रवि कुमार, राहुल कुमार, विजय रिखियासन, करम कुमार, रघु महतो व अन्य उनके साथ छेड़खानी करते थे. इसका विरोध करने पर उनलोगों ने पिछले साल 18 अक्तूबर 2014 को भी मारपीट की थी. तभी थाना में पुलिस द्वारा आपसी समझौता करा दिया गया था. लेकिन बीते 27 अगस्त को भी उनकी पुत्री के साथ छेड़खानी की गई. विरोध करने पर बीती बुधवार की रात सभी ने मिलकर मारपीट की. जिसमें चंदन महतो, नरेश महतो, सतीश महतो के सिर पर गहरी चोट आयी है.
जबकि सतीश महतो के हाथ की हड्डी और उसके मां की पसली टूट गयी है. घायलों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इधर, एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement