साहिबगंज : नगर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की आपात बैठक हुई. इसमें डीसी ए मुथू कुमार ने पूजा समिति अध्यक्ष, सचिव व शांति समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि 17 अक्तूबर को शाम छह बजे तक सभी पूजा समिति प्रतिमा का विसजर्न कर लें.
उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार मंगलवार को ही सभी प्रतिमा का विसजर्न होना तय था, लेकिन चक्रवाती तूफान फैलिन के कारण नवमी व दशमी के दिन लगातार हुई बारिश के कारण मेला नहीं लग पाया. शहर के सभी पूजा समिति के पदाधिकारी के अनुरोध को ध्यान में रख कर विसजर्न की तिथि दो दिन बढ़ा कर 17 अक्तूबर कर दिया गया है, लेकिन समिति के पदाधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि 11 बजे से शाम छह बजे तक हर हाल में प्रतिमा का विसजर्न कर दें. साथ ही चार से 4:30 तक अजान के समय प्रतिमा एलसी रोड में नहीं प्रवेश करायें.