साहिबगंज : अक्षय तृतीया का दिन सोना की खरीदारी करना अति शुभ माना जाता है. इसे लेकर सोमवार को शहर के आभूषण दुकानों में भीड़ उमड़ेगी.
ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी करने से धन में वृद्धि होती है तथा पूरे परिवार के बीच मधुर संबंध बना रहता है. इस बाबत चौक बाजार के मां दुर्गा ज्वेलर्स के स्वर्ण व्यवसायी राज किशोर स्वर्णकार ने बताया कि सोने का जेवर 26,500 रुपये प्रति 10 ग्राम व सोने का बिस्कुट 29 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक्री की जा रही है.