मंडरो : प्रखंड में विद्युत अनियमितता के खिलाफ शुक्रवार को नयानगर स्थित पावर सब स्टेशन का मिर्जाचौकी, महादेववरण, रंजीतनगर, बड़तल्ला, बांसकोला के दर्जनों ग्रामीणों ने घेराव किया. ग्रामीणों का आरोप था बैतोना फीडर से 24 घंटे में मात्र दो से तीन घंटे ही बिजली मिल पाती है.
Advertisement
नयानगर पावर सब स्टेशन घेरा
मंडरो : प्रखंड में विद्युत अनियमितता के खिलाफ शुक्रवार को नयानगर स्थित पावर सब स्टेशन का मिर्जाचौकी, महादेववरण, रंजीतनगर, बड़तल्ला, बांसकोला के दर्जनों ग्रामीणों ने घेराव किया. ग्रामीणों का आरोप था बैतोना फीडर से 24 घंटे में मात्र दो से तीन घंटे ही बिजली मिल पाती है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. […]
जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि छोटा बैतोना फीडर की बिजली काट कर गलत तरीके से दूसरे फीडर को दिया जा रहा है. क्योंकि वहां क्रशर मशीन बिजली से ही संचालित हो रहा हे. आक्रोशित ग्रामीणों ने पावर सब स्टेशन के रजिस्टर को खंगाला तो पाया कि प्रतिदिन 16 से 18 घंटे बिजली छोटा बेतौना फीडर से दिया जा रहा है. जबकि इन गांवों में बिजली मिलती ही नहीं है.
संबंध में ग्रामीणों ने विद्युत अभियंता को एक पत्र भी लिखा है और विद्युत व्यवस्था में जल्द सुधार की मांग करते हुए कहा कि अगर बिजली नहीं सुधरी तो आंदोलन होगा. अवसर पर किशोर साह, रवि मंडल, आमोद वर्णवाल, मदन दास, संतोष वर्णवाल, जीवन साह, बाबूजी मुर्मू, विरोद सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement