Advertisement
गरीब असहाय के लिए करूंगा कार्य : सृजन
साहिबगंज : गरीब असहाय लोगो के लियें कार्य करूंगा. यह बाते भारतीय प्रशासनिक सेवा में 106 वां रैक लाने वाले सृजन शांडिल्य ने कही.साहिबगंज शहर के भरतिया कॉलोनी मे रहने वाले सृजन शांडिल्य के पिता सतीश चंद्र चौधरी कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग रांची एवं उनकी मां रंजना चौधरी बाल संरक्षण के सदस्य हैं. सृजन […]
साहिबगंज : गरीब असहाय लोगो के लियें कार्य करूंगा. यह बाते भारतीय प्रशासनिक सेवा में 106 वां रैक लाने वाले सृजन शांडिल्य ने कही.साहिबगंज शहर के भरतिया कॉलोनी मे रहने वाले सृजन शांडिल्य के पिता सतीश चंद्र चौधरी कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग रांची एवं उनकी मां रंजना चौधरी बाल संरक्षण के सदस्य हैं.
सृजन के चाचा पिंकू चौधरी ने जानकारी देते हुए कि बताया कि रेलवे हाई स्कूल के विज्ञान शिक्षक स्व जगदीश चंद्र चौधरी के पौते हैं, जिनका लालन पालन साहिबगंज में ही हुअ ा हैं. जबकि पढाई लिखाई रांची में हुई हैं. बीआइटीएस पिलानी राजस्थान से अभियंता की पढाई करने के बाद दिल्ली में रह कर तैयारी कर रहे थे.
दो भाई बहन हैं. एक खुद सृजन शांडिल्य, बहन श्रेया शांडिल्य हैं. दिल्ली से दूरभाष पर सृजन ने कहा कि उनकी सफलता पर उनके माता, पिता, चाचा, चाची व उनके शिक्षक को जाता हैं. साहिबगंज जिला में ही उनका जन्म हुआ हैं. ग्रामीण क्षेत्रो मे विकास करना उनका लक्ष्य हैं. स्कूल, कॉलेज के अलावा जजर्र सड़को को चुस्त दुरूस्त करना उनका कार्यों मे शामिल होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement