23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने निर्माण कार्य कराया बंद

बरहरवा : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से लाखों की लागत से बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर काली मंदिर के समीप बनाये जा रहे पानी टंकी की गुणवत्ता सही नहीं रहने के कारण अभी से ही दरार आ गयी है. जिसको लेकर रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य बंद करा दिया और विरोध […]

बरहरवा : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से लाखों की लागत से बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर काली मंदिर के समीप बनाये जा रहे पानी टंकी की गुणवत्ता सही नहीं रहने के कारण अभी से ही दरार आ गयी है. जिसको लेकर रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य बंद करा दिया और विरोध जताया.
ग्रामीण विष्णु यादव, मनोज घोष, समीर घोष, रामचंद्र साहा, गणोश साहा, अमरनाथ घोष आदि ने बताया कि पानी टंकी के फर्श पर दरार आ गयी है बावजूद संवेदक विजय कुमार भगत द्वारा मनमानी ढंग से निर्माण कार्य किया जा रहा है. निर्माण कार्य स्थल पर विभागीय अभियंता शायद ही कभी नजर आते हैं. कार्य में गुणवत्ता की सुधार को लेकर संवेदक के निजी लोगों को कई बार कहा गया बावजूद गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ.
क्या कहते हैं अभियंता
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता सुकोमल राय ने बताया कि मामले की जांच निर्माण कार्य को गुणवत्ता के आधार पर करवाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें