Advertisement
हबीबपुर के मदरसा हुसैनिया की घटना, जमीन विवाद में मारपीट
साहिबगंज : शहर के हबीबपुर स्थित मदरसा हुसैनिया के पास शनिवार सुबह 10:30 बजे जमीन विवाद में एक महिला को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. चार राउंड गोली चलने की खबर है. इस घटना में शबाना खातून गंभीर रूप से घायल हो गयी है. उनकी पीठ में गोली लगी है. […]
साहिबगंज : शहर के हबीबपुर स्थित मदरसा हुसैनिया के पास शनिवार सुबह 10:30 बजे जमीन विवाद में एक महिला को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. चार राउंड गोली चलने की खबर है. इस घटना में शबाना खातून गंभीर रूप से घायल हो गयी है. उनकी पीठ में गोली लगी है. वहीं मो चिंटू, मो सोनू व मो शमसाद भी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
दूसरे पक्ष से मो फुन्नू के घायल होने की खबर है. घायल महिला शबाना ने बताया कि उनके पिता मो जफीर को मुहल्ले के ही लड्डन, शाहीन, फुन्नू, साबिर, जहांगीर, शहजादा, मेहताब ने मिलकर मसजिद के पास देशी कट्टा दिखाकर रोका और पुराने केस को उठाने की धमकी देने लगे. इसके बाद सभी ने उसके पिता के साथ मारपीट की.
इसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर उसके घर पर पहुंचकर उसके भाई सोनू, मो चिंटू व शमसाद के साथ मारपीट करने लगा. इस क्रम में जहांगीर, चुन्नू व लड्डन ने गोली चलाया. इसी क्रम में अपने भाई को बचाने के दौरान एक गोली शबाना खातून को लग गई. घायल महिला को परिजनों द्वारा इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया.
वहीं दूसरे पक्ष के घायल फुन्नू ने बताया कि मारपीट सोनू, चिंटू, शमसाद व अन्य ने उनलोगों के साथ मारपीट शुरू की थी. इधर, घटना की सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने मामले की घायल शबाना के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
दस दिन पहले भी हुई थी मारपीट : हबीबपुर में दोनों पक्षों के बीच दस दिन पहले भी मारपीट हुई थी. इस मामले में नगर थाना में दोनों पक्षों पर केस हुआ था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement