साहिबगंज : मॉनसून की बारिश ने लगातार दूसरे दिन भी शहरवासियों को तर-बतर किया. बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है. लिहाजा लोग बारिश को जमकर आनंद ले रहे हैं. मंगलवार को पूरे दिन आसमान में जहां बादल छाये रहे, वहीं पूर्वा हवा के साथ रूक-रूक कर बारिश होती रही. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विभाग ने शहर व आसपास इलाकों में कुल 10.2 एमएम बारिश होना रिकॉर्ड किया है.
बारिश से लुढ़का पारा
मौसम में आये बदलाव का असर तापमान पर भी दिखने लगा है. मंगलवार को शहर व आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रही