Advertisement
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कराया बंद
पीसीसी के ऊपर सड़क निर्माण का विरोध बरहरवा : बरहेट-बरहरवा मुख्य पथ के निर्माण को लेकर बरहरवा बाजार में बनाये जा रहे आरसीसी सड़क व नाले के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने गुरुवार को बंद करा दिया है. बाजारवासी बाबूलाल जैन, रंजन पटवारी, मुरारी पटवारी, अरुण पटवारी, घनश्याम पटवारी, मृत्युंजय डोकानिया, राजू केडिया, सुशील भगत, […]
पीसीसी के ऊपर सड़क निर्माण का विरोध
बरहरवा : बरहेट-बरहरवा मुख्य पथ के निर्माण को लेकर बरहरवा बाजार में बनाये जा रहे आरसीसी सड़क व नाले के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने गुरुवार को बंद करा दिया है. बाजारवासी बाबूलाल जैन, रंजन पटवारी, मुरारी पटवारी, अरुण पटवारी, घनश्याम पटवारी, मृत्युंजय डोकानिया, राजू केडिया, सुशील भगत, कुमार भगत, शेरू डोकानिया आदि का कहना है कि बरहरवा बाजार में पथ निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे सड़क घर के दरवाजे से काफी ऊंची हो जायेगी जिससे बरसात के समय लोगों के घरों में गंदा पानी घुस जायेगा. ऐसे सड़क बनकर क्या फायदा.
अगर सड़क बनानी ही है तो पुराने पीसीसी सड़क को उखाड़कर नये का निर्माण किया जाय. इसमें बाजारवासी संवेदक व विभाग को पूरी तरह मदद करेंगे. बाजारवासियों का कहना है कि सड़क का निर्माण जनहित के लिये किया जाता है अगर निर्माण से हमें और परेशानी बढ़ जायेगी तो सरकार का पैसा बरबाद करने का क्या मतलब है. लोगों का कहना है कि अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो आंदोलनकिया जायेगा.
सांसद से बाजारवासियों ने की शिकायत
राजमहल सांसद विजय हांसदा से उनके बरहरवा स्थित आवास पर दर्जनों लोगों ने मुलाकात कर एक आवेदन पत्र सौंपा. जिसमें सड़क निर्माण कराने से पूर्व पुराने सड़क को उखाड़ने की बात ग्रामीणों ने कही. जिस पर सांसद ने उपायुक्त से वार्ता कर समस्या का समाधान करने की बात कही. उसके बाद लोगों ने सीओ विनोद राम से उनके कार्यालय में मुलाकात कर आवेदन सौंपा.
क्या कहते हैं अंचलाधिकारी
सीओ विनोद राम ने बताया कि बाजारवासियों की शिकायत मिली हैं. उनकी मांग को लेकर पथ निर्माण विभाग को अवगत कराया जायेगा.
क्या कहते हैं अभियंता
पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की मांग कार्यपालक अभियंता के समक्ष रखी जायेगी.
बरहरवा : पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ निर्माण कार्य के क्रम में गुरुवार को बरहरवा रेलवे फाटक से स्टेशन चौक तक पुराने पीसीसी सड़क को उखाड़ने का कार्य शुरू किया गया.
इस कारण गुरुवार को रेलवे फाटक से स्टेशन चौक तक सड़क पूर्ण रूप से आवागमन बाधित रहा. वैकल्पिक तौर पर कुशवाहा टोला, ब्लॉक रोड में लोगों का आवागमन अधिक रहा. वहीं संकरा पथ होने के कारण उक्त पथ पर लोगों को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement