बरहरवा : बिजली सहित स्थानीय मुद्दों को लेकर झारखंड मुक्ति मोरचा बुधवार से जोरदार आंदोलन शुरू करने जा रही है. इसका नेतृत्व विधायक हेमंत सोरेन करेंगे. बरहेट के पास एनटीपीसी ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन को भी अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा.
ललमटिया से फरक्का एनटीपीसी तक की कोयला ढुलाई पूरी तरह ठप रहेगी. झामुमो का कहना है कि 2200 एकड़ जमीन झारखंड व 1300 एकड़ जमीन बंगाल से लेकर 1982 में एमजीआर रेलवे लाइन का निर्माण किया गया था. कुछ रैयतों को नौकरी दी गयी, परंतु बाकी रैयतों को अब तक कुछ नहीं दिया गया. एनटीपीसी द्वारा रैयतों के गांवों में मूलभूत सुविधा दिलाने का भरोसा दिया गया था, लेकिन उस पर अमल नहीं हो पाया.
विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र ने बताया कि धरना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. एनटीपीसी के एजीएम बीके झा ने बताया कि झामुमो को आंदोलन स्थगित करने के लिये आग्रह किया गया है. उनकी मांगों से एनटीपीसी के वरीय पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.