साहिबगंज : महादेवगंज के अफजल अंसारी हत्याकांड मामले में जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने छोटा सोलबंधा गांव के प्रधान ढ़ेना मुमरू समेत 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है.
जानकारी के अनुसार अफजल अंसारी के पिता अजुल अंसारी के बयान पर पुलिस ने ग्राम प्रधान ढेना मुमरू, प्रधान के दामाद चुंडा हांसदा, सुभाष तुरी, इंदर, राधे, भूदन तुरी, सदानंद मुसहर समेत 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए धारा 302, 201, 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. जबकि दर्जनों अज्ञात लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है. इधर, ओपी प्रभारी ऋषिकेश कुमार ने बताया कि अफजल अंसारी हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
अफजल के सीने की एक हड्डी पिटाई में टूटी
महादेवगंज के अफजल अंसारी की हत्या के दौरान पिटाई से सीने की एक हड्डी टूट चुकी थी.
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम में अफजल के सीने की एक हड्डी टूटने की बात सामने आई है. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. चिकित्सकों को आशंका है कि उसकी पिटाई किसी भारी चीज से की गई है.जिससे उसके सीने की हड्डी टूटी होगी.